रायपुर: छत्तीसगढ़ राजधानी में तस्कर से करीबन 50,000/- (पचास हजार रूपये) का 10 किलो ग्राम गांजा बरामद।
जगदलपुर से सतना (म.प्र.) किया जा रहा था गांजा का परिवहन। मुखबीर की सूचना पर किया गया गिरफ्तार। आरोपी अमित प्रकाश कुशवाहा सतना (म.प्र.) का है निवासी। आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया गया मामला पंजीबद्ध।
विवरण – दिनांक 02.12.2018 को क्राईम ब्रांच व थाना गंज की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अपने बैग में गांजा भरकर रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा रेलवे स्टेशन व उसके आसपास मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति की पता तलाश कर व्यक्ति को चिन्ह्ांकित करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन रोड तेलघानी नाका पास एक व्यक्ति जिसका हुलिया मुखबीर द्वारा बताये हुलिये से मिल रहा था को रोककर पूछताछ करने पर वह घबरा गया एवं अपने पास रखें बैग को लेकर भागने का प्रयास किया कि टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछने पर उसने अपना नाम अमित प्रकाश कुशवाहा निवासी सतना का होना बताया। टीम द्वारा बैग की तलाशी लेने पर बैग में अलग – अलग पैकेटों में कुल 10 किलो ग्राम गांजा होना पाया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना गंज में धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी अमित प्रकाश कुशवाहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो ग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000/- (पचास हजार रूपये) जप्त किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जगलपुर से गांजा खरीदकर सतना ले जा रहा था। आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – अमित प्रकाश कुशवाहा पिता रामकुमार कुशवाहा उम्र 28 साल निवासी अमलिया थाना कोठी जिला सतना (म.प्र.)।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल