विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुरा क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने मांग की
HNS24 NEWS October 22, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 21अक्टूबर 2019 को विधायक विकास उपाध्याय ने रायपुुरा क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव सिविल लाइन को ज्ञापन सौंपा।
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि रायपुर में पिछले 15 सालों से लगातार रायपुरा क्षेत्र में कैप्सूल वाहन भारी वाहनों के अधिकांशतः दुर्घटनाएं होते रह रही हैं जिससे दर्जनों मौत अब तक हो चुकी है। व इन भारी वाहनों को रहवासी क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि रायपुरा एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है। विकास उपाध्याय ने बताया कि पहले भी कई बार इस संबंध में आवेदन भी दिया गया है पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके कारण रविवार को अमलेश्वर निवासी रुचि गौर उम्र 31 की दर्दनाक दुर्घटना से मौत हुई।
विकास उपाध्याय ने रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव को निवेदन किया कि राजधानी रायपुरा क्षेत्र में बारी भारी वाहनों पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं व शीघ्र कार्यवाही की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव की बाइट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए रायपुर नगर के पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय द्वारा दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में कहां की दिनांक 20/10/19 को रायपुरा रहवासी क्षेत्र में भारी वाहन से अमलेश्वर निवासी रुचि गौर की एक्सीडेंट से मौत हो गई घटनास्थल पर संबंधित थाना प्रभारी द्वारा समुचित कार्यवाही की गई रायपुरा रहवासी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रतिबंध लगाने के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक से अभिलंब रिव्यू कराया जाएगा मैं स्वयं मौके पर रिव्यू करूंगा क्योंकि रायपुरा मैं जहां घटना घटित हुआ है सकरा है रायपुरा के रहवासियों द्वारा रहवासी क्षेत्र में भारी वाहनों के तत्काल प्रतिबंध की मांग को लेकर हम जैसा भी बन पड़े आवश्यक कार्यवाही कर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल