November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 20 अक्टूबर 2019 ,छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न विभागों, मंत्रालय, संचालनालय में कार्यरत् अनियमित कर्मचारी आज रविवार 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे राजधानी स्थित बू़ढ़ापार धरना स्थल पर एकत्र होकर महात्मा गांधी 150 वी. जयंती पर गांधी पद यात्रा निकालकर अहिंसात्मक आंदोलन करेगें। दूरस्थ ग्रामीण व नक्सली क्षेत्रों से कर्मचारियों का जत्था राजधानी के लिए प्रस्थान करना प्रारंभ कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संध के प्रांतीय प्रवक्ता व छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील अनियमित संयुक्त कर्मचारी महासंध संरक्षक विजय कुमार झा, संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू अनिल कुमार देवाॅगन, रवि गढ़पाले, प्रेम प्रकाश गजेन्द्र ने बताया है कि आंदोलनरियों की प्रमुख मांग प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, नवगठित भूपेश बधेल सरकार द्वारा 9 माह 5000 से अधिक अनियमित कर्मचारियों की छटनी को तत्काल समाप्त कर पुनः सेवा में बहाल करने, नियमित कर्मचारियों की भाॅति 62 वर्ष की आयु तक सेवा गारंटी देने, प्रदेश के माथे पर लगे कलंक के टीके के रूप में पूर्ववर्ती सरकार की भाॅति जारी ठेकाप्रथा, निजीकरण को तत्काल बंद कराना शामिल है। महासंध का आरोप है कि चुनाव पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ मंत्री कांग्रेसाध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता के रूप में इदगाहभाठा मैदान में जारी अनिश्चितकालिन आंदोलन के मंच से सार्वजनिक धोषणा की थीं कि हमारी सरकार बनने प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जावेगा। किंतु दुखद् पहलु यह है कि नियमितिकरण तो दूर अल्प वेंतन से अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छत्तीसगढ़ के माटीपुत्रों को बेरोजगार करने निरंतर छटनी की जा रही है। महासंध के धरना आंदोलन पर कोई जिम्मेदार अधिकारी चर्चा व समाधान का मार्ग प्रशस्त नहीं कर रहा है। इससे प्रदेश के अनियमित कर्मचारी अपने आपको छला व ठगा महसूस कर रहे है। रैली में भाग लेने के लिए सूरज सिंह बस्तर, आशेष सिन्हा सरगुजा, अजीत नाविक बिलासपुर, टीकमचंद कौशिक बलरामपुर, टोपान सिह सूरजपुर, श्रीकांत मुंगेली, चन्द्रशेखर अग्निवंशी कांकेर, संजय काठले कबीरधाम, राखी शर्मा दुर्ग, सुधेश यादव राजनांदगांव, सुरेन्द्र वर्मा बलौदाबाजार, आदि के नेतृत्व में हजारों कर्मचारी बस ट्रेन मार्ग व स्वयं के साधन से राजधानी कूच कर रहे है। आज आंदोलन ‘‘करो या मरो‘‘ की भाॅति किंतु शांतिपूर्ण अहिंसक गांधी पदयात्रा के रूप में इसलिए होगी क्योंकि कभी भी नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव की धोषणा के आचार संहिता प्रभावशील होने का खतरा मण्डरा रहा है। ऐसा होने पर आगामी 4 माह शून्य बटा सन्नाटा रहेगा। अनियमित कर्मचारियों का छत्त्तीसगढ़िया सरकार के प्रति एक ही गगनभेंदी नारा गुंजायमान् रहेगा ‘‘जम्मो कर्मचारी करत् हे गोहार-नियमितिकरण कर सरकार‘‘ तथा ‘‘आज करो, अर्जेन्ट करों-हमकों परमानेंट करों‘‘। महासंध के राजकुमार कुशवाहा, बजरंग मिश्रा, जुनैद खाॅन, राशीद् शेख, विकास श्रीवास्तव, कौशलेश तिवारी, राधेश्याम देवाॅगन, घर्मेन्द्र राजपूत, ग्वाला प्रसाद यादव, अनिता सिंह, भगवती शर्मा, अजीत कोसरिया, संतोष देवाॅगन, कविता निर्मलकर, आदि नेताओं ने अधिकाधिक संख्या में गांधी पदयात्रा में राजधानी में शामिल होने की अपील की है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT