रायपुर : दिनांक 16 अक्टूबर 2019 बच्चों के लिए 46वीं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी में आए बाल वैज्ञानिक प्रतिभागियों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज देर शाम सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में किया गया। क्विज प्रतियोगिता में सूत्रधार की भूमिका छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने निभाई।
क्विज प्रतियोगिता में पुरस्कार नई दिल्ली की टीम को प्रथम, नोएडा को द्वितीय और गोवा की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू के हाथों विजेता टीम के प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है कि क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीम के अलावा दर्शकों से भी प्रश्न पूछा गया उसके लिए उन्हें आकर्षक इनाम दिया गया।
क्विज में चयनित 12 टीमों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़, गोवा, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के टीमों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। क्विज प्रतियोगिता में विज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं सम-सामायिकी से संबंधित प्रश्न पूछे गये। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) रायपुर से आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने ज्ञान कौशल का प्रयोग किया।
क्विज प्रतियोगिता में सर्वप्रथम बच्चों की परीक्षा ली गई, कुछ प्रश्न पूछे गए, फिर उनमें से चयनित बच्चों को इस क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला। यह आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एन.सी.ई.आर.टी.) नई दिल्ली के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से किया गया। क्विज प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय, डी.ए.बी. विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संचालक एस.सी.ई.आर.टी. पी.दयानंद, एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली के डॉ. दिनेश श्रीवास्तव, डॉ. के.के. श्रीवास्तव, डॉ. सुनीता पारकिया, एस.सी.ई.आर.टी. रायपुर, शिक्षा महाविद्यालय, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।