रायुपर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश में राज्य सरकार की शह पर कमीशनखोरी का खुला खेल चलने का आरोप लगाया है। उपासने ने कहा कि प्रदेश में चहुंओर कांग्रेस सरकार की शह पर अफसर कमीशन वसूल रहे हैं और विकास व लोककल्याण के कामों को पलीता लगा रहे हैं।
भाजपा प्रवक्ता उपासने ने कहा कि स्मार्ट सिटी के बाद अब नगर निगम में जिस तरह मंत्री की धौंस दिखाकर अधिकारी कमीशन वसूल कर रहे हैं, उससे विभिन्न कार्यों में लगे ठेकेदार त्रस्त हो गए हैं। अफसर हर बार कमीशन का प्रतिशत बढ़ाकर वसूली कर रहे हैं। उपासने ने जानना चाहा कि मंत्रियों के नाम की आड़ लेकर क्या प्रदेश में चल रही यह कमीशनखोरी एक नए तरह का ‘भूपेश टैक्स’ है? जब से प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता सम्हाली है, भ्रष्टाचार का यह खुला खेल रेत खदानों, सीमेंट की कीमतों, शराब की ओवररेट बिक्री आदि के रूप में चल रहा है, जिसमें कांग्रेस के लोग भी शामिल हैं। इससे साफ होता है कि कांग्रेस और प्रदेश सरकार की शह पर कमीशनखोरी हो रही है।
भाजपा प्रवक्ता उपासने ने पूछा कि अफसरों और दीगर लोगों के माध्यम से इस तरह कमीशन वसूल करके ही क्या कांग्रेस अपना खजाना भर रही है? आर्थिक तौर पर प्रदेश को कंगाल बनाकर बदहाली के मुहाने पर ला खड़ा करने वाली प्रदेश की कांग्रेस सरकार का समूचा ध्यान केवल अपनी जेब भरने में है। जिस विकास और जनहित के कार्यों के लिए प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी, उसके प्रति प्रदेश सरकार पूरी तरह लापरवाह नजर आ रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम