November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

जांजगीर-चाम्पा : दिनांक 11अक्टूबर 2019, जांजगीर-चाम्पा जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के  रहने वाले कन्नौजिया कश्यप समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया और समाज के लोगों पर हुई एफआईआर को निरस्त कर निष्पक्ष जांच करने तहसीलदार और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। मामला बिर्रा थाना का है। कश्यप समाज के एक युवक ने अंतरजातीय विवाह करने पर बहिष्कार और समाज में मिलने रकम मांगने पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने विवेचना करते हुए 17 लोगों पर अपराध दर्ज किया था। आज कश्यप समाज के लोगों ने बिर्रा में धरना और अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की कि बिना जांच के ही एफआईआर की जा रही है। जिनका मामले से कोई लेना-देना नहीं, उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। कश्यप समाज के लोगों का आरोप है कि उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि अन्य लोगों की शिकायत पर शिवरीनारायण, नवागढ़ और बिर्रा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। समाज के लोगों ने जिले में अलग-अलग थाने में हुई एफआईआर को निररस्त कर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए तहसीलदार औए पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। 15 दिन में मांग पूरी नहीं होने पर उच्च अधिकारियो के सामने धरना-प्रदर्शन की बात कही है। वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि कश्यप समाज के लोग आए थे। कुछ लोगों के ऊपर दर्ज अपराध पर निष्पक्ष जांच की मांग की है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT