November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • आगामी होली एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए शहर के भीड़भाड़ इलाकों पर पैदल पेट्रोलिंग किया गया
  • 🔹अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा अपने दलबल के साथ शहर में पैदल पेट्रोलियम किया गया जिसमें शामिल हुए शहर के थाना प्रभारीगण।
  • 🔹अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए विजुअल पुलिसिंग के तहत् किया गया संध्या गस्त।
  • 🔹पैदल पेट्रोलिंग कर भीड़भाड़ जगहों से ट्रैफिक हटाया गया एवं संदिग्ध लोगों को चेक कर दी गई हिदायत।
  • गुण्डा बदमाश व आसामाजिक तत्वों पर राजनांदगांव पुलिस की लगातार पैनी नजर

राजनांदगांव : दिनांक 14.03.2024 को विजुअल पुलिसिंग के तहत आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहारों को मद्देनजर रखते हुए राजनांदगांव शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा द्वारा विजुअल पुलिसिंग के तहत स्वयं पैदल पेट्रोलिंग हेतू शहर में निकले उनके साथ थाना प्रभारी कोतवाली, लालबाग, बसंतपुर, चौकी चिखली प्रभारी द्वारा अपने दल बल के साथ पैदल मार्च करते शहर के मुख्य चौक-चौराहों एवं शहर के मुख्य मार्ग मानवमंदिर चौक,

इमाम चौक, भारतमाता चौक, गंज चौक, सिनेमा लाईन, हलवाई लाईन, गुड़ाखू लाईन, कामठी लाईन, रामाधीन मार्ग तथा भीड़-भाड़ वाले जगहों में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए शहर के अंदर एवं आउटर में असामाजिक तत्वो को चेक कर संदिग्धों लोगों से पूछताछ किया गया, गुंडा बदमाश निगरानी बदमाशो पर सतत् निगाह रखते हुये पैदल पेट्रोलियम किया गया जिससे सामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा साथ ही ज्वेलरी दुकानों के संचालकों को अतिरिक्त कैमरा रोड की तरफ लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । इसी प्रकार थाना डोंगरगढ़, घुमका एवं ओपी सुरगी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग किया गया। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT