November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर में थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत पटवा काम्पलेक्स पास नकली नोट खपाने  फिराक में था। आरोपी  राजस्थान का निवासी है। आरोपी बीकानेर राजस्थान से नकली नोट लेकर आया था रायपुर खपाने हेतु।
मुखबीर की सूचना पर की गई कार्यवाही आरोपी के कब्जे से 2000 रू. के 04 नकली नोट तथा 500 रू. के 10 नकली नोट कुल 13000 रू. नकली नोट जप्त किया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में धारा 489 सी भादवि. के तहत्  मामला दर्ज मामला दर्ज किया गया।
विवरण – दिनांक 22/11/18 को क्राईम ब्रांच व थाना मौदहापारा की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पटवा काम्प्लेक्स मौदहापारा में एक व्यक्ति नकली नोट रखा है व उसे खपाने की फिराक में है जिस पर टीम द्वारा पटवा काम्प्लेक्स जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति जो काम्प्लेक्स के नीचे संदिग्ध हालत में खड़ा था। टीम द्वारा पुछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मांगी लाल हुड्डा पिता भंवर लाल हुड्डा उम्र 21 वर्ष निवासी बिकानेर राजस्थान हाल पटवा काम्प्लेक्स रूम नं. 201 का रहना बताया जो टीम के सवालों के जवाब घुमा फिरा कर दे रहा था। संदिग्ध होने पर संदेही मांगी लाल हुड्डा से नकली नोट के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा इंकार किया गया जिस पर टीम द्वारा संदेही की तलाशी लिया गया तलाशी पर मांगी लाल हुड्डा से एक काला रंग का पर्स मिला जिसमें 2000 रू. के 04 नकली नोट तथा 500 रू. के 10 नकली नोट कुल 13000 रू. नकली नोट थे। आरोपी से नकली नोटों के संबंध में पूछने पर वह गोल मोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास कर रहा था परंतु टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह राजस्थान से 13,000 रूपये नकली नोट लेकर रायपुर में खपाने आया था। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 227/18 धारा 489सी भादवि. का अपराध कायम कर आरोपी मांगी लाल हुड्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2000 रू. के 04 नकली नोट तथा 500 रू. के 10 नकली नोट कुल 13000 रू. नकली नोट जप्त कर अग्रिम कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी- मांगी लाल हुड्डा पिता भंवर लाल हुड्डा उम्र 21 वर्ष निवासी बिकानेर राजस्थान।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT