November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 18 सितम्बर 2019,मदिरा की दुकानों से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री को गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग के उड़न दस्ता द्वारा प्रदेश भर की मदिरा दुकानों की सघन जांच जारी है। इसी अनुक्रम में 17 सितम्बर को बलौदाबाजार जिले की देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान लवन में अधिक दर पर मदिरा विक्रय के प्रकरण संभागीय उड़नदस्ता रायपुर द्वारा कायम किया गया। वहीं आज राज्य स्तरीय उडनदस्ता द्वारा देशी मदिरा दुकान आरंग में अधिक दर पर मदिरा विक्रय का प्रकरण दर्ज किया गया। उड़नदस्ता द्वारा विदेशी मदिरा दुकान आरंग, लखोली, मंदिर हसौद की देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों की भी जांच की गई। इसके साथ ही देशी-विदेशी मदिरा दुकान अहिवारा, धमधा, अंडा (दुर्ग), गुंडरदेही (बालोद), देवकर (बेमेतरा) की जांच की गई जहां निर्धारित दर पर मदिरा विक्रय किया जाना पाया गया।

संभागीय उडनदस्ता रायपुर द्वारा सहसपुर लोहरा (कबीरधाम), देशी विदेशी मदिरा दुकान गंडई, छुईखदान, खैरागढ़ की जांच की गई जहां निर्धारित दर पर मदिरा का विक्रय होना पाया गया। बस्तर उड़नदस्ता द्वारा जिलों की टीम के साथ केवरामुण्डा, हिकमीपरा, नया बस स्टैंड, गीदम नाका, कोंडागांव, फरसगांव, नारायणपुर, चारामा, दुर्गकोंदल, अंतागढ़, बचेली, सुकमा, भोपालपट्टनम की मदिरा दुकानों की आकस्मिक जांच की गई जहां निर्धारित दर पर मदिरा की बिक्री होना पाया गया। बिलासपुर उडनदस्ता द्वारा सरगुजा जिले की दुकान की जांच की जा रही है।

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT