- रायपुर : दिनांक 16सितम्बर 2019,सतनामी समाज को मिल रहा है बड़े संगठनों का सहयोग।ओमप्रकाश खुंटे ने कहा कि सतनामी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक में कल दिनांक 15/09/2019 को निर्णय लिया गया है,जो कि इस तरह है..
1% आरक्षण से अनुसूचित जाति वर्ग को नहीं मिल रहा कोई लाभ.
अनुसूचित जाति कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया जाएगा जमकर विरोध.
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिया गया …
1. दिनांक 29 सितंबर 2019 दिन रविवार को समय सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक रायपुर बूढ़ा तालाब में विशाल धरना प्रदर्शन करना ।
2 .धरना प्रदर्शन के पश्चात समाज के जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन कर उनकी शव यात्रा के साथ मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना।
3.दिनांक 21 सितंबर 2019 दिन शनिवार को को सभी 146विकास खंडों में एक साथ बैठक आयोजित करना ।
4. दिनांक 22 सितंबर 2019 दिन रविवार को सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ बैठक आयोजित करना।
5. सभी 146 विकास खंडों से 20_20 चार पहिया वाहनों से प्रदर्शनकारियों को धरना प्रदर्शन के लिए रायपुर लाना।
6. अनुसूचित जाति बाहुल्य 15 जिलों से 20_20 चार पहिया वाहनों से लोगों को धरना प्रदर्शन के लिए रायपुर लाना ।
7. धरना प्रदर्शन में अनुसूचित जाति वर्ग के सभी वर्तमान विधायकों पूर्व विधायकों जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करना उक्त धरना प्रदर्शन में नहीं आने वाले विधायकों व जन प्रतिनिधियों का पुतला दहन व भविष्य में किसी भी सामाजिक मंचों में इन्हे जगह नहीं देना।
8. वर्तमान एवं पूर्व विधायकों सांसदों को 29 सितंबर को रायपुर में होने वाले अभिनंदन समारोह का बहिष्कार करने के लिए कहना ।
9. कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित कराना।
10. प्रदेश के अनुसूचित जाति वर्ग के सभी संगठनों ,संगठन प्रमुखों व अनु जाति में आने वाले सभी समाज के लोगों की उपस्थिति अनिवार्य करना।
11. अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुखों को भी धरना प्रदर्शन में
आमंत्रित करना।
12. यह आंदोलन अनुसूचित जाति वर्ग के अन्तर्गत आनेवाले सभी जाति वर्ग के लोगों का है इसलिए सभी जाति के लोगों की उपस्थिति अनिवार्य करना।
13. अनु .जाति आरक्षित हर जिम्मेदार व्यक्ति की जिम्मेदारी सुनिश्चित करना,व उनके मोबाइल में जितने भी नंबर सेव हैं उन सभी को फोन कर रायपुर पहुंचने के लिए प्रेरित करना।
14. आंदोलन से संबंधित कोई भी पांपलेट, फ्लेक्स जारी किया जाता है तो उसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,वॉट्सएप,ट्यूटर,इंस्ट्राग्राम में अधिकाधिक शेयर करना और बार बार शेयर करना।तथा साथ ही अन्य साथियों को भी शेयर करने व रायपुर पहुंचने लिए प्रेरित करना।
15. ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण का स्वागत करना एवं ओबीसी को 2011 की जनगणना के आधार पर 48.6% आरक्षण देना।
16. गरीब सवर्णों को बिना किसी जनगणना व जनसंख्यिय आंकड़ा के बिना दिए गए 10% आरक्षण का विरोध करना।
निम्नलिखित समाज प्रमुखों व सामाजिक चिंतकों उपस्थित में निर्णय लिया गया जिनमें प्रमुख रूप से…
भाई गोपाल चंदनिया जो बैठक के सूत्रधार रहे ..उसी क्रम में.. सुरेश कुमार दिवाकर महासंघ प्रमुख
हमारे ऊर्जावान कर्मठ जुझारू साथी सतनामी समाज प्रमुख मुंगेली जिला अनिल कुमार प्रबल, गोकर्ण भास्कर, पंकज मारकंडे ,दिनेश जोशी, योगेश कुमार, रामचंद्र मारकंडे ,नीरज कुमार, लक्ष्मी नारायण ,गोपाल चंदनिया, धरमदास बंजारे, खिलावन दास चतुर्वेदी ,इतवारी राम मधुकर ,गिरिराज भारती ,संतोष भारती, हिमेश खरे, चंद्र प्रकाश कोसरे महेंद्र बंजारे ,कमलेश ग्रेवाल, कुमान ओगरे, डोमन सोनवानी ,मूलचंद भारद्वाज ,उदे राम सोंद्रे रामानंद जांगड़े ,संतोष चतुर्वेदी ,चित्रसेन कोसरे ,हेमशंकर देव सतनामी भागी गहने, मोतीराम कोसले सरपंच, संतोष बंजारे, विक्रम मार्कंडेय, टीकमचंद हरिया, नरेश धारी , पारथ बंद जी आदि ।
बहुत सारे साथी जो किन्ही कारणवश बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए थे ये लोग फोन से ही धरना प्रदर्शन व वहां लिए गए निर्णय का समर्थन किए थे.. जिनमें प्रमुख रूप से भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लहरे मुंगेली जिला से तोरन खांडे गुरुघासीदास समिति से चंद्रभान पाटले जी जैसे कई संगठन के पदाधिकारी भी अपना समर्थन दिए हैं ।
साथियों 2 दिन के बाद ऐसे सैकड़ों संगठन समर्थन के लिए अपना नाम दर्ज कराए हैं उन सभी संगठनों व संगठन प्रमुखों का नाम आमंत्रण कार्ड में उल्लेखित कर प्रकाशित किया जाएगा जिन सम्मानीय साथियों को उक्त धरना प्रदर्शन का समर्थन करना है वे अपना नाम और अपने संगठन का नाम यथाशीघ्र दर्ज कराने का कष्ट करें धन्यवाद….