छत्तीसगढ़ : रायपुर 20 नवंबर 2018 राज्य विधानसभा के आम चुनाव 2018 के तहत आज दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए प्रदेश के 19 जिलों में हुए मतदान के महापर्व में मतदान केन्द्रों में मतदाताओं का सैलाब उमड़ता रहा। लोगों में अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए भारी उत्साह देखा गया। महिलाओं से लेकर युवाओं और वयोवृद्ध नागरिकों ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों मेें दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई थी।
इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ के अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र आमामोरा और ओढ़ में भी शांतिपूर्ण ढंग से आमजन मतदान करने पहुंच रहे हैं। जिले के मैनपुर खुर्द की रहने वाली 80 वर्षीय पाचों बाई पटेल चलने में तकलीफ होने के बाद भी मतदान के लिए जागरूकता दिखाते हुए व्हील चेयर में बैठकर बड़े उत्साह के साथ शासकीय प्राथमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 95 में अपना मताधिकार का प्रयोग किया। शासकीय बालक प्राथमिक शाला गरियाबंद (विधानसभा राजिम 55) के मतदान केन्द्र क्रमांक 263 (ब) में सवेरे 7.30 बजे वोट डालने पहुंची ललिता सिन्हा ने कहा कि वे सब काम छोड़कर मतदान करने आई हैं। पहले मतदान करने जाना है सोच कर उन्होंने आज सवेरे की चाय भी नहीं पी, जबकि दीपा शाहनी अपने नन्हें बच्चे को घर में छोड़कर सवेरे-सवेरे मतदान करने की जिम्मेदारी निभाने मतदान केन्द्र पहुंची थी, ताकि जल्दी मतदान कर वे अपने घर का काम-काज भी कर सके।
इसी प्रकार मोखागुड़ा (देवभोग) के दृष्टिबाधित 18 वर्षीय युवक हेमचंद कश्यप ने मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदान केन्द्र क्रमांक 232 में पहुंचकर मतदान किया। शारीरिक रूप से अशक्त होने के बावजूद बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ही कुड़ेरादादर मतदान केन्द्र 51 में महिलाएं ही महिलाएं दिख रही थी। वहां महिलाओं की लम्बी लाईन लगी थी। एन.सी.सी. और स्काउड गाईड के विद्यार्थियों ने बुजुर्गो और दिव्यांगों को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने में अपना भरपूर सहयोग दिया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म