November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने दंतेवाड़ा क्षेत्र में वायरल हो रहे एक कथित ऑडियो को चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है। गागड़ा ने कहा कि यह कथित ऑडियो साबित करता है कि कांग्रेस अपनी हार को प्रत्यक्ष देखकर अब भय और दबाव के जरिये जनमत को प्रभावित करने के हथकंडों को आजमाने में लग गई है। दंतेवाड़ा चुनाव में छोटे व बड़े सरकारी अधिकारियों को भी धमकाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए कार्य करें। यह लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।
पूर्व मंत्री  गागड़ा ने कहा कि दंतेवाड़ा क्षेत्र में वायरल इस ऑडियो में कथित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा लोगों को धमकाकर वोट मांगती नजर आ रही हैं। देवती कर्मा की बेटी तुलिका कर्मा इस ऑडियो में मतदाताओं को धमका रही हैं कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी और उनकी मां को वोट नहीं दिया तो उन्हें नक्सली बताकर झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा।  गागड़ा ने कहा कि लोकतांत्रिक और राजनीतिक शुचिता से कांग्रेस का कभी नाता ही नहीं रहा है। उसने अपने राजनीतिक आचरण से लोकतांत्रिक मर्यादाओं और जनादेश को हमेशा अपमानित करने का काम किया है। चुनावी जीत के लिए कांग्रेस तमाम हथकंडों पर उतर आते हैं।
पूर्व मंत्री  गागड़ा ने कहा कि कर्मा परिवार दंतेवाड़ा में राजनीतिक आतंक का पर्याय बनता जा रहा है। पूर्व में भी जब देवती कर्मा विधायक रहीं तब क्षेत्र में ‘आधा दर्जन विधायकोंÓ का जुमला खूब चला था और ये ‘आधा दर्जन विधायकÓ देवती कर्मा के बेटे-बेटियां और करीबी रिश्तेदार हुआ करते थे।  गागड़ा ने कथित वायरल ऑडियो के मद्देनजर चुनाव आयोग से कांग्रेस के विरुद्ध आचार संहिता के खुले उल्लंघन के मामले में तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है।  गागड़ा ने कहा कि उपचुनाव में सत्ता का दुरूपयोग कर हर तरह का हथकंडे अपना रही है।  गागड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस मामले में जवाब देने की मांग की है।

 

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT