देशव्यापी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम मैं छत्तीसगढ़ चल रहा है पहले नंबर पर
HNS24 NEWS September 5, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 5 सितंबर 2019 को आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश भर में चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य आज की तारीख में मतदाताओं का सत्यापन करने के कार्य में पहले नंबर पर चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात राज्य चल रहे हैं।
एक सितंबर 2019 से देश भर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है। त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आगामी 15 अक्टूबर2019 तक चलेगा।
देश के समस्त राज्यों के
ई व्ही पी सारांश प्रतिवेदन के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य के कुल 1करोड़ 90 लाख 8 हजार175 मतदाताओं मतदाताओं में से अभी तक 31,959 आवेदन सत्यापन हेतु प्राप्त हुए हैँ, जिनमें एनवीएसपी में 9हजार846, मोबाइल ऐप के माध्यम से 1हजार329
सिटीजन सर्विस सेंटर/ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20हजार386
और मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन हेतु प्राप्त हुए थे। प्राप्त इन आवेदनों में से 27हजार594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है अर्थात 27,594 मतदाताओं ने अपना मतदाता होना सत्यापित करा लिया है। वही 4 हजार 365 मतदाताओं के नामों में त्रुटियां पाई गई हैं। जिसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। इन आवेदनों का समय पर निराकरण कर लिए जाने की जानकारी दी गई है।
यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसमे सभी मतदाताओ को अपना सत्यापन करने की अपील की गई है। सत्यापन voter helpline मोबाइल एप्प से या nvsp. in पर किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल