November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : नागरिक सुविधाओं को सुगमतापूर्वक आम लोगों तक पहुंचाने नगर पालिक निगम द्वारा *मोर रायपुर एप्प* संचालित किया जा रहा है। इस मोर रायपुर ऐप से न केवल संपत्ति कर भुगतान आसानी से संभव हैं बल्कि इसमें उपलब्ध सुविधाओं पर क्लिक करके शहर से जुड़ी हर उपयोगी आवेदन, प्रपत्र व जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने इस संबंध में बताया है कि रायपुर के नागरिकों की जरूरत को ध्यान में रखकर मोर रायपुर ऐप की डिजाइन की गई है। नागरिकों की सुविधा से जुड़ी 21 तरह की सेवाएं के लिए आन लाईन आवेदन को इसमें शामिल किया गया है। इस ऐप के माध्यम से लाइब्रेरी सदस्यता, भवन अनुज्ञा आदि की सुविधा भी दी गई है।मोर रायपुर एप्प के माध्यम से संपत्ति कर का भुगतान व सामुदायिक भवनों की बुकिंग भी घर बैठे हो सकती है।
उन्होंने आगे बताया कि इस ऐप के जरिए रायपुर में सुलभ नजदीकी प्रसाधन कक्ष, पार्किंग क्षेत्र, डंपिंग यार्ड, हॉस्पिटल, खेल मैदानों, शासकीय भवनों आदि की भी जानकारी उपलब्ध है। रायपुर क्षेत्र में होने वाले विभिन्न आयोजनों के अलावा स्मार्ट पार्किंग, स्वच्छता अभियान की जानकारी भी आम लोगों को इस ऐप से मिल रही है। अग्नि प्रदूषण, कचरे के निपटान, जल, सड़क, बत्ती, अतिक्रमण, उद्यान, सड़क सुधार जैसे बिंदुओं पर सुझाव व शिकायत भी इस ऐप में दर्ज कराया जा सकता है।
मोर रायपुर ऐप में करों के भुगतान की प्रक्रिया सरल है,साथ ही नागरिक सेवाओं से जुड़ी हर सुविधाओं के लिए यह अत्यंत उपयोगी है। इस मोर रायपुर ऐप को प्ले स्टोर में जाकर आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT