दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील ..4 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी
HNS24 NEWS August 26, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 26अगस्त2019, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शामिल जिले दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील की गई है। दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 273 मतदान केन्द्र हैं। जिनमें से यथा संभव 5 पिंकबूथ (महिला मतदान केन्द्र) स्थापित होंगे। इलेट्रॉनिक ट्रांसफर ऑफ पोस्टल बैलेट के द्वारा विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा के कुल 256 सेवा मतदाताओं को मतपत्र जारी किए जाएंगे। प्रत्येक मतदाता केन्द्र में मतदाता सहायता केन्द्र होगा। निर्वाचन में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा। विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। मतदाता सूची का 1 जनवरी 2019 की स्थिति में अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। विधानसभा में पुरूष मतदाता 89,747 हैं, महिला मतदाता 98,876 हैं और कुल 1,88,263 मतदाता हैं। निर्वाचन के लिए रिर्टर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर्स एवं मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। निर्वाचन हेतु पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है।
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को दंतेवाड़ा के साथ नहीं कराए को लेकर बोले कि भारत निर्वाचन आयोग जो निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे। दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा में हुई घटना में 2 महीने का अंतर है। दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए 28 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी होगा। 4 सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 5 सितंबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 7 सितंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख है। 23 सितंबर को मतदान होगा और 27 सितंबर को मतगणना होगी।