मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार … कोबरा 204, केरिपु 168 की कार्यवाही : थाना बासागुड़ा
HNS24 NEWS August 25, 2019 0 COMMENTSबीजापुर : जिला बीजापुर के थाना बासागुडा क्षेत्र का मामला है। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर विवेकानंद सिन्हा, के मार्गदर्शन में उप महानिरीक्षक केरिपु कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, कमांडेंट 204 कोबरा प्रेमसिंह कमांडेंट 168 केरिपु विवेक भंडराल के दिशा निर्देशन में थाना बासागुड़ा से दिनांक 24/08/2019 को निरीक्षक सुरेन्द्र यादव उनि गोपाल सतपथी, उनि राणा सिंह ठाकुर कोबरा 204 से सहायक कमाडेंट अभिनव पाण्डे, बलराम, केरिपु 168 से सहायक कमाण्डेंट एस0सुनिल संकेत के हमराह जिला बल केरिपु एवं कोबरा की संयुक्त पार्टी गंगनपल्ली मुरकीपारा मे नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर ऑप्स प्लान तैयार कर नक्सली गश्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे । गगनपल्ली नक्सली गश्त सर्चिंग से वापसी के दौरान पुसबाका एवं कोत्तागुड़ा के बीच नदी किनारे जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी के देखकर छुपते हुये भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया l
पकड़े गये संदिग्ध से पुछताछ पर अपना नाम रैनु ओयाम पिता सन्नू ओयाम उम्र 22 वर्ष साकिन कोत्तागुड़ा थाना बासागुडा जो संगठन में जनमिलिशिया में पद पर कार्यरत होना बताया । थाना बासागुड़ा के अपराध क्रमांक 12/2019 का नामजद आरोपी है lविदित हो कि दिनांक 22/08/2019 को मरकुम के जंगल मे पुलिस पार्टी एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें घटनास्थल से नक्सली वर्दी, बेल्ट, नक्सली पिट्ठू, रायफल पोल एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया गया था । थाना बासागुड़ा में दिनांक 25 अगस्त को विधिवत गिरफ्तारी उपरान्त रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया जाता है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल