November 22, 2024
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम

रायपुर : दिनांक 21 अगस्त को आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने भारत रत्न राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी  के निर्देश पर प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में किया ।जिसमे 1246 युवा कांग्रेसियों ने रक्तदान किया ।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शेख मुशीर ने बताया राजधानी रायपुर में राजीव भवन में आयोजित किये गये शिविर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी , प्रभारी कांग्रेस कमेटी  पुनिया  , और अध्यक्ष मोहन मरकाम जी भी उपस्थित रहे ।
रायपुर में आयोजित शिविर में संगठन प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी  और किरणमयी नायक जी और संगठन के अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी जी ने भी रक्त दान किया ।प्रवक्ता मुशीर ने जिलेवार रक्तदान शिविर में हर जिले से कांग्रेसियों १. कांकेर -२५, २. बस्तर- ०, ३. बीजापुर-३२, ४. सुकमा-४०, ५.दंतेवाड़ा-१२,६. कोंडागांव-५६, ७.नारायणपुर-९८, ८.अम्बिकापुर-१६, ९.सूरजपुर-३७, १०.बलरामपुर-२५, ११.कोरिया-५६, १२.जशपुर-१०, १३.राजनांदगांव-६२, १४.दुर्ग-६६, १५.कवर्धा-४८,१६.बेमेतरा-२०, १७.बालोद-३६, १८.मुंगेली-३०, १९.गरियाबंद-१०१, २०.बलौदाबाजार-०,२१.रायपुर-१३२,२२.बिलासपुर-४४, २३.जांजगीरचांपा-७५,२४.रायगढ़-४६,२५कोरबा-४८,२६.धमतरी-५२,२७. महासमुंद-८०, ने रक्तदान किया है।

इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर प्रदेश भर के युवा कांग्रेसियों को अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी जी ने बधाई देते हुये आभार व्यक्त किया है ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT