April 18, 2025
  • 10:21 am लाला का चेहरा, जन की चेतावनी
  • 8:26 am सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट पर बड़ी खबर, नए वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं 
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 11:20 pm निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर, नगर निगम की घोर लापरवाही का शिकार बच्चे हुए , निगम द्वारा खोदे गए गड्ढे इन दिनों शहरवासियों और उनके परिवार के लिए काल बन चुके है.शहर के दो अलग अलग इलाकों में निगम द्वारा खोदे गए विभिन्न कार्यों के लिए गड्ढों में दो दिनों में 4 बच्चे गिर चुके है जिसमें से 1 बच्चे की मौत और 3 मासूमों को कड़ी मशक्कत के बाद बचाया जा सका.शहर के वार्ड 24 रामनगर गुढ़ियारी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बनी EWS कॉलोनी में सिवरेज टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे रविवार 13 अप्रैल की देर शाम 3 मासूम बच्चे डूब गए ,जिसमें एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और दो को कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय रहवासियों ने सुरक्षित बाहर निकाला। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वो बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

आक्रोशित स्थानीय रहवासियों के मुताबिक ये सिवरेज टैंक के लिए निगम ने 4 माह पूर्व खोदा था तब से आजतक इसको न तो टैंक बनाया गया और न ही उसको बंद किया गया.स्थानीय रहवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत जोन ऑफिस समेत निगम मुख्यालय में कई बार लिखित रूप से दी गई है लेकिन आजतक किसी भी अधिकारी ने सुध नहीं ली.इस घटना के बाद स्थानीय महिला पुरुष निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कॉलोनी में ही मौत हुए बच्चे और घायल हुए बच्चों को उचित मुआवजे की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. खबर दिखाने के बाद मौके पर तहसीलदार और पार्षद मौके पर पहुंचे।

प्रशासन की तरफ से 4 लाख रूपयो का मुआवजे का चेक मृत बच्चे के परिजनों को सौंपा. परिजनों के मुताबिक डूबने से मृत हुए बच्चा दिव्यांश कुम्हार 07 साल का था और काफी होनहार था .स्थानीय रहवासियों ने मांग की है कि निगम की सामने आई इस बड़ी लापरवाही पर अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए और उसको सजा दी जाए.इसके अलावा शनिवार को भी सीतला मंदिर छत्तीसगढ़ नगर इलाके में भी सड़क के बीच में एक मासूम निगम द्वारा खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में गिर गया जिसे सामने से आ रहे बाइक सवार जागरूक युवक ने अपनी बाइक और जान की परवाह किए बिना गड्ढे में कूदकर बच्चे को बाहर निकाल कर सुरक्षित निकाला.जिसका खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

सिर्फ इन दो इलाकों में ही नहीं शहर में इस तरह के खुदे कई जानलेवा गड्ढों की तरफ निगम प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है जिससे शहरवासी और उनके बच्चे सुरक्षित रह सके.फिलहाल गुलमोहर पार्क में हुए हादसे में मासूम दिव्यांश कुम्हार की दर्दनाक मौत के बाद गुढियारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मृत मासूम के परिजन बच्चे का पीएम कराने को तैयार नहीं है लेकिन पुलिस और प्रशासन के लोग समझाने में जुटे हुए है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT