
- बसंतपुर : जिला राजनांदगांव दिनांक 13.04.2025,बसंतपुर जिला राजनांदगांव से बड़ी खबर।
- झपटमारी के आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।
- आरोपी द्वारा प्रार्थी के मोबाईल को किया झपटमारी।
आरोपी से झपटारी किये मोबाईल, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 एक्टिवा एवं चाकू को पुलिस ने किया जप्त।
- असमाजिक लोगो के विरूद्व थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही।
असामाजिक लोगो के विरूद्व पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक धारा के तहत् कार्यवाही।
- शहर में परिशांति भंग करने असमाजिक लोगो के विरूद्व पुलिस की कार्यवाही जारी रहेंगी।
- आरोपीगणो को पृथक-पृथक न्यायायल के समक्ष किया पेश करने पर जेल वारंट प्राप्त होने पर सभी को जेल दाखिल किया गया ।
- नाम आरोपी:- शोहेब खान पिता अब्दुल फरीब उम्र 20 साल निवासी संगम चौक ममता नगर थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।
- नाम अनावेदक:-01 प्रदीप पटेल पिता जोहन पटेल उम्र 25 साल निवासी रानीसागरपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
- 02 आदित्य मरकाम पिता सुरेश मरकाम उम्र 20 साल निवासी राजीवनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
- 03 उज्जल रजक पिता सुरेश रजक उम्र 21 साल सा0 राजीवनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
- 04 विक्की उर्फ गोली भोजपुरी पिता स्व0 अनिल भोजपुरी उम्र 19 साल सा0 इंदिरा नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
मामले का संक्षिप्त विवरण :- प्रार्थी नागेश्वर मंडावी पिता बीरसिंह मंडावी निवासी चमरूटोला थाना चिल्हाटी जिला मोहला-मानपुर-अं0चौकी हाल राजीवनगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 12.04.2025 को यह अपने घर जा रहा था कि गौरवपथ हौम्योपैथिक के पास पहुॅचा था कि सामने से आ रही मो0सा0 एक्टिवा क्रमांक सी0जी0/04/एच0यू0/2638 में सवार अज्ञात व्यक्ति इसके सामने आकर प्रार्थी के मोबाईल को झपटमारी कर भाग गया। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 146/2025 धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत् मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश के लिए टीम तैयार कर , गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया , जिससे अज्ञात आरोपी शोहेब खान पिता अब्दुल फरीब उम्र 20 साल निवासी संगम चौक ममता नगर राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो घटना में शामिल होना स्वीकार किया। आरोपी के पेश करने पर झपटमारी किये मोबाईल , घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एक्टिवा क्रमांक सी0जी0/04/एच0यू0/2638 एवं वाहन से चाकू बरामद कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोडी जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर असामाजिक तत्वो के विरूद्व अधिक-अधिक से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कडी के दौरान थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत इंदिरा नगर एवं राजीव नगर में परिशांति भंग करने वाले असमाजिक लोगो के संबंध में सूचना प्राप्त होने पश्चात प्राप्त सूचना के आधार पर पृथक-पृथक टीम रवाना किया गया था। उपरोक्त टीमो के द्वारा अनावेदकगणो प्रदीप पटेल, आदित्य मरकाम, उज्जवल रजक एवं विक्की उर्फ गोली भोजपुरी के विरूद्व थाना बसंतपुर में इस्तगाशा धारा 170, 126,135(3) बीएनएसएस के तह्त् कार्यवाही कर अनावेदकगणों को गिरफ्तार किया गया।
आरोपीगणों को पृथक-पृथक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय से आरोपीगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त सभी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, विनोद जाटव आरक्षक प्रवीण मेश्राम, आशीष मानिकपुरी, कुश बघेल, अतहर अली, जामिन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
- अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा
- सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल
- लाला का चेहरा, जन की चेतावनी