April 18, 2025
  • 8:21 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की
  • 5:11 pm सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
  • 4:50 pm बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
  • 2:48 pm अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा
  • 12:55 pm सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल

रायपुर ::दिनांक-13/04/25थाना उरला क्षेत्र अंतर्गत मेटल पार्क कन्हेरा श्मशान घाट के पास आज सुबह कुल छः गाय मृत अवस्था में पाए गए।
मौके पर पुलिस द्वारा शव पंचनामा कार्यवाही की गई है।पशु चिकित्सक द्वारा सभी मृत छः गायों का पोस्टमार्टम किया गया है और परीक्षण हेतु एफएसएल भेजने बिसरा जप्त किया गया है।

घटना स्थल के पास करीब 40-50 बोरी पशु आहार पड़ा हुआ था।पशु आहार के सैंपल जप्त किया गया है।प्रथम दृष्टया पशु आहार को खाने से गायों की मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। उरला थाना द्वारा कार्यवाही की जा रही है।नगर निगम बिरगांव के टीम की मदद से सभी मृत गायों को पोस्टमार्टम के बाद दफन किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT