दुर्ग जिले में एक 8 वर्षीय बच्ची की रहस्यमयी ढंग से मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची शनिवार को एक कन्याभोज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक लापता हो गई थी। कई घंटों की तलाश के बाद रविवार सुबह उसका शव एक कार में संदिग्ध हालात में मिला।
पुलिस के अनुसार, बच्ची अंतिम बार मोहल्ले में आयोजित कन्याभोज कार्यक्रम में देखी गई थी। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अगले दिन सुबह कॉलोनी में खड़ी एक कार से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने जांच की तो उसमें बच्ची का शव मिला।
आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर फूंका
घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में कार एक स्थानीय युवक के नाम पर पंजीकृत पाई गई, जिसे संदेह के घेरे में लिया गया है। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और उसमें आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।