April 5, 2025
  • 12:22 pm यूपी में जारी है, एमपी की बारी है’ नारे के साथ अपना दल (एस) का संगठन विस्तार पर जोर
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
  • 11:00 pm सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
  • 10:21 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त
  • 8:00 pm

रायपुर: क्या सड़क दुर्याघटना का एक मुख्य कारण यह भी है कि ब्रेकर नहीं! बिना ब्रेकर के गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही,जिम्मेदार कौन ! यह तो भगवान ही मालिक हैं। नियम कानून सब है ,लेकिन ब्रेकर का निर्माण करवाना कोई जिम्मेदारी नहीं, न पुलिस विभाग ध्यान दे रहा और न ही नगर निगम। एक और दिल को दहला देने वाली घटना राजधानी में।

तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कल सड़क दुर्याघटना हुई। इस घटना की जिक्र सभी कर रहे हैं लेकिन कोई ब्रेकर निर्माण कार्य पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।,कमल विहार और धमतरी रोड जाने वाली रास्ता के पास के भयानक सड़क हादसा हुआ,, यह घटना करीब आज दोपहर 3:30 बजे की है,, केपीएस स्कूल के पास तेज रफ्तार स्कूटी ने एक डिवाइडर से टकराया, अनियंत्रित होकर डिवाइडर की एंगल से लड़की टकराई फिर जा गिरा, धड़ से सिर अलग हो गया मौके पर ही एक की मौत हो गई है और उसके साथ में बैठे दो नाबालिक बच्ची को चोट आई, वहां पर मौजूद लोग घायलों को हॉस्पिटल भेजा, सारा घटना cctv पर कैद हुआ।

,एक्सीडेंट ऐसा हुआ कि लड़की के धड़ से सिर ही अलग हो गया 

वहां पर किसी प्रकार का कोई ब्रेकर नहीं है ,जबकि केपीएस स्कूल है, बच्चों को लगातार आना जाना रहता है,

इस रास्ते में बड़ी गाड़ियां तेज रफ्तार में चलती रहती है। अब प्रशासन को जाग जाना चाहिए और इस जगहों पर तुरंत ही ब्रेकर की निर्माण कराया जाना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT