अमृतसर-जालंधर रूट पर दर्दनाक ट्रेन हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत…..
HNS24 NEWS October 20, 2018 0 COMMENTS
अमृतसर :19 अक्टूबर 2018। अमृतसर से एक भीषण ट्रेन हादसे की खबर है। इस हादसे में 100 के करीब लोगों की मौत खबर है। हादसा अमृतसर के जोड़ा बाजारफाटक की बतायी जा रहा है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के करीब रावण दहन का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन वहां पहुंच गयी और मौजूद लोगों पर ट्रेन चढ़ गयी। चश्मदीदों के मुताबिक रावण चल रहा था, इसी दौरान जोरदार आतिशबाजी भी हो रही थी, इसी बीच ट्रेन पहुंच गयी। आतिशबाजी की आवाज में ट्रेन की आवाज नहीं सुना जा सका, जिसकी वजह से लोग ट्रैेक से नहीं हटे और ट्रेन सभी लोगों को रौंदते हुए निकल गयी।
हादसा अमृतसर-जालंधर रूट पर एक ट्रेन और ईएमयू ट्रेन के एक साथ ट्रैक पर आ जाने की वजह से हो गयी है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन का कार्यक्रम देख रहे थे, उसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गयी, लोग एक ट्रेन से बचने के लिए दूसरे ट्रेक पर गये, तभी दूसरे ट्रैक पर लोग चले गये, इसी दौरान ट्रेन आ गयी, जिसकी चपेट में लोग आ गये।
यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन पटरी के पास राणव का पुतला जलाया जा रहा था जिसे देखने के लिए ट्रैक के पास लोग खड़े थे. ऐसी आशंका है कि ट्रेन लोगों की भीड़ के ऊपर चढ़ गई. इसमें काफी लोगों के मारे जाने की आशंका है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त भगदड़ मच गई.
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव 11 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
- नक्सलियों के 8 अप्रैल के शांति वार्ता वाले पत्र के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्पष्ट कहा सरकार हर स्तर पर वार्ता करने को तैयार है, सिर्फ पत्र ना लिखें पहल प्रारंभ करें
- आरक्षण संशोधन विधेयक पर राजभवन तुरंत निर्णय ले : दीपक बैज
- प्रदेश के 13 जिलों में 46वा केंद्र का संचालन हुआ शुरू , कोरबा जिले में तीसरा केंद्र