थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत फेस 04 में आरोपिया अपने पति के साथ मिलकर आदिवासी बच्चों से करवाती थी काम
HNS24 NEWS March 28, 2025 0 COMMENTS
- 10 साल से फरार आरोपिया की हुई गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तारी
- थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत फेस 04 में आरोपिया अपने पति के साथ मिलकर आदिवासी बच्चों से करवाती थी काम
आरोपिया के पति को हुई सन 2022 में आजीवन कारावास की सजा।
आरोपी सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज एवं उसकी पत्नी बिनीता शर्मा के विरुद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 66/2015 धारा 370, 420, 467, 468, 471, 34 भादवी, 03(1-06)(2-5) अनुसूचित जाति/जन जाति अ.नि. अधिनियम एवं धारा 23 किशोर न्याय एवं बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत की गई थी अपराध पंजीबद्ध।
- आरोपी सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज को गिरफ्तार कर फरार आरोपियां बिनीता शर्मा की पता तलाश करने हेतु धारा 173(8) जा.फौ. में अभियोग पत्र पेश किया गया था ।
रायपुर : दिनांक 28.03.2025, सन 2014-15 में जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत जिला कांकेर के 03 आदिवासी बच्चो का चयन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने हेतु किया गया था, आरोपी सतीश शर्मा उर्फ क्षितिज पिता भुनेश्वर शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी कबीर नगर फेस 4 मकान नंबर एचडी 119 बी कबीर नगर रायपुर के द्वारा बस्तर मित्र फाउंडेशन के नाम से झूठी जानकारी देकर रजिस्ट्रार फॉर्म एवं संस्थाएं इंद्रावती भवन नया रायपुर से रजिस्ट्रेशन करवा कर वेदांता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का प्रमाणीकरण शिक्षा विभाग से करवाकर आदीम जाति एवं अनुसूचित जाति के आदिवासी क्षेत्र के छात्रों को उत्कर्ष विद्यार्थी योजना/जवाहर उत्कर्ष योजना के तहत प्राप्त कर अपने निवास कबीर नगर फेस 4 में आरोपी अपनी पत्नी बिनीता शर्मा के साथ रहते थे जिनके द्वारा आदिवासी बच्चों को घरेलू काम झाड़ू पोछा बर्तन गाड़ी धोना हाथ पैर दबाना पूरे समय घर का काम करवाना फोन आने पर बात नहीं करवाना फोन आने की जानकारी भी संबंधित बच्चे को नहीं दिया जाता था प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी, प्रकरण के फरार आरोपिया बिनीता शर्मा की पता तलाश हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार झा आजाद चौक रायपुर के नेतृत्व में थाना कबीर नगर के सहायक उप निरीक्षक घनश्याम साहू, महिला आरक्षक शारदा ध्रुव तथा महिला आरक्षक कंचन लता खालको थाना सरस्वती नगर के साथ गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से आरोपियां को गिरफ्तार किया गया, फरार आरोपिया के गिरफ्तारी में आरक्षक राधेश्याम सिंह ACCU का महत्व पूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपिया – बिनीता शर्मा उर्फ बिनीता शर्मा पति सतीश शर्मा पूर्व क्षितिज शर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन स्थाई पता मयूर विहार फेस 2 हाउस नंबर 190 पैकेट भी परपरगंज ईस्ट दिल्ली वर्तमान पता प्रतीक ग्रैंड सिटी फ्लैट नंबर पी साकिन स्थाई पता मयूर विहार फेस 2 हाउस नंबर 190 पॉकेट-बी परपरगंज ईस्ट दिल्ली वर्तमान पता प्रतीक ग्रैंड सिटी फ्लैट नंबर पी 4 मकान नंबर 404 4th फ्लोर सिद्धार्थ विहार थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी