मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सी.आई. डी.सी. की बैठक सम्पन्न
HNS24 NEWS March 28, 2025 0 COMMENTS
रायपुर : 28मार्च 2025, नवा रायपुर मंत्रालय में सी.आई. डी.सी. की पैतालिसवी बैठक मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालक मंडल की बैठक में सर्वप्रथम पूर्व में लिये गए निर्णयों पर प्रबंध संचालक द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात संचालक मंडल ने विगत वर्षों के वित्तीय गतिविधियों पर चर्चा की।
सी.आई डीसी में संविलियित विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता और गृह भाड़ा
सी आई डी सी के बैठक विभिन्न योजनाओं और संकल्पों पर चर्चा के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।बैठक में सी.आई डीसी में संविलियित विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुरुप 22%, 20%, 33%, 30%, 42%, 40%, 60% एवं 53% महंगाई भत्ते का लाभ देने हेतु मान. अध्यक्ष द्वारा प्रदत्ता अनुमोदन की पुष्टि करने तथा भविष्य में महेंगाई भत्तों का लाग देने हेतु प्रबंध संचालक को अधिकृत करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही संचालक मण्डल, सी. आई.जी.सी में संविलियित विघटित परिवहन निगम के कर्मचारियों को राज्य शासन के आदेशानुसार अगस्त, 2023 से गृह गाढ़ा भत्ते का लाभ देने हेतु मान अध्यक्ष द्वारा प्रदत्त अनुमोदन की पुष्टि किया गया है।
बैठक में मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री, राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग, रोहित यादव, सचिव ऊर्जा विभाग, अविनाश चम्पावत सचिव राजस्व विभाग, राजेश सुकुमार टोप्पो, सचिव, जल संसाधन विभाग,कमलप्रीत सचिव पीडब्ल्यूडी, तथा संजय कुमार ओझा, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी