कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह का अभनपुर ब्लॉक में सघन निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की समीक्षा
HNS24 NEWS March 28, 2025 0 COMMENTS
रायपुर, 28 मार्च 2025// अभनपुर ब्लॉक के ग्राम निमोरा में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। बच्चों को दिए जाने वाले रेडी-टू-ईट लड्डू की गुणवत्ता का स्वयं स्वाद लेकर जांच की और व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्होंने निर्माणाधीन और पूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। पुरानिक राम और गांधी राम यादव के घर पहुंचकर उनके तथा उनके परिवार से संवाद किया और उन्हें मिल रही लाभप्रद योजनाओं की जानकारी ली।
स्वास्थ्य केंद्र में कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का जायजा लिया और संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाइयों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए, ताकि स्थानीय लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं : हाईकोर्ट
- -कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत
- काँग्रेस विधायक के PSO ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी
- धरमपूरा स्थित राकसमुंडा तालाब की होंगी जांच
- बिलासपुर : फर्जी ‘हृदय विशेषज्ञ’ के इलाज से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की मौत! अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर भी हत्या की साजिश का मामला