साईं दर्शन सोसाइटी में कौन कर रहा है डरावनी हलचल?, सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में खुल रहा है एक भूतिया राज
HNS24 NEWS March 25, 2025 0 COMMENTS
मुंबई : 25मार्च 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’ हमेशा से ही मध्यमवर्गीय परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी की चुनौतियों, खुशियों और भावनाओं को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दर्शाता आया है। पिछले एपिसोड्स में, वागले परिवार ने खुद को एक कठिन स्थिति में पाया जब सखी (चिन्मयी साल्वी) ने कियारा की जगह एक महत्वपूर्ण क्लाइंट को संभालने का जिम्मा उठाया। हालांकि, एक पिता के रूप में राजेश (सुमित राघवन) सखी की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, लेकिन सखी के अपने रास्ते पर चलने के संकल्प ने घर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया।
लेकिन जैसे ही साई दर्शन सोसाइटी ने राहत की सांस ली, एक अजीब साया उन पर मंडराने लगा। इस हफ्ते की कहानी में तब सिहरन दौड़ जाती है जब सिक्योरिटी गार्ड तिवारी को सोसाइटी के गार्डन में एक भूतिया आकृति नजर आती है, जिससे सोसाइटी के लोग सहम जाते हैं। हालात तब और बिगड़ जाते हैं जब एक थर्मल कैमरा वीडियो में कुछ रहस्यमयी दृश्य कैद हो जाते हैं। बात यहीं नहीं रुकती — जल्द ही हर्षद (अमित सोनी) का अजीब बर्ताव पूरे सोसाइटी में हलचल मचा देता है। ऐसा लगने लगता है कि कोई अनदेखी ताकत उसे अपने वश में कर रही है। वहीं, अथर्व (शेहान कपाही) और सखी भी इस भूतिया प्रभाव के चपेट में आ जाते हैं। पूरे साई दर्शन सोसाइटी के सदस्य एकजुट होकर इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में जुट जाते हैं।
क्या सच में सोसाइटी में कोई भूत है या फिर ये किसी गहरी साजिश का हिस्सा है? क्या राजेश अपने बच्चों और सोसाइटी को इस अनजान ताकत से बचा पाएंगे?
राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “‘वागले की दुनिया’ ने हमेशा दर्शकों को जिंदगी के छोटे-छोटे पलों से जोड़कर रखा है। इस हफ्ते की कहानी में रोमांचक ट्विस्ट है, जहां साधारण लोगों की जिंदगी में अलौकिक मोड़ आता है। राजेश के लिए परिवार और सोसाइटी की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है, लेकिन जब उसे किसी तर्क से परे किसी ताकत का सामना करना पड़ता है, तो यह उसकी हिम्मत और विश्वास की परीक्षा लेता है। यह जानना दिलचस्प होगा कि ये भूत परिवार के लिए खतरनाक है या फिर कहीं ये दोस्ताना भूत तो नहीं है!”
देखिए ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी, नए किस्से’, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- अनिल कपूर से मनीषा कोइराला तक, मुक्ता आर्ट्स की नई फिल्म ‘अमायरा’ में साई गोडबोले के साथ नई प्रतिभाओं को मौका
- यूपी में जारी है, एमपी की बारी है’ नारे के साथ अपना दल (एस) का संगठन विस्तार पर जोर
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
- सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त