April 24, 2025
  • 11:10 pm पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा ऐक्शन ,सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा
  • 8:12 pm जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
  • 7:36 pm छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
  • 7:29 pm एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
  • 7:15 pm वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी

बसंतपुर : जिला राजनांदगांव,दिनॉंक 24.03.2025, थाना बसंतपुर की कार्यवाही। असमाजिक तत्वो के विरूद्व पुलिस द्वारा की गई धारा 170, 126,135(3) बीएनएस के तहत् कार्यवाही। अनावेदकगण द्वारा गांव में शराब पीकर कर रहे थे, शांति भंग। अनावेदकगणो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

नाम अनावेदकगण
01 शशी साहू पिता गिरधर साहू उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं0 49 मोहड थाना बसंपतुर
02 निहाल साहू पिता स्व0 कमलेश साहू उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं0 49 मोहड थाना बसंतपुर
03 ज्ञानदास साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं0 49 मोहड थाना बसंतपुर
04 दिलीप श्रीवास पिता माखन श्रीवास उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं0 49 मोहड थाना बसंतपुर
05 थानेश्वर साहू पिता स्व0 खेमलाल साहू उम्र 34 साल निवासी वार्ड नं0 49 मोहड थाना बसंतपुर।

राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में आपराधिक व असमाजिक तत्वो एवं अवैध शराब कोचियो पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा पहै। इसी कडी में ग्राम मोहड में शराब पीकर हो-हुल्लड व शराब बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वो के विरूद्व की गई कार्यवाही ।

मामले का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि शशी साहू पिता गिरधर साहू उम्र 28 साल , निहाल साहू पिता स्व0 कमलेश साहू उम्र 34 साल , ज्ञानदास साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 34 साल , दिलीप श्रीवास पिता माखन श्रीवास उम्र 30 साल , थानेश्वर साहू पिता स्व0 खेमलाल साहू उम्र 34 साल द्वारा गांव मे शराब पीकर हो-हुल्लड करने की सूचना मिलने उपरान्त मौके पर पुलिस पार्टी पहुॅचकर अनोवदकगण को समझाईश दिया गया, जो नही माना। ग्राम में अप्रिय घटना घटित होने व परिशांति भंग होने की अदेशा पर अनोवदकगणों के विरूद्व धारा 107, 126, 135(3) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगणो को माननीय एस0डी0एम0 न्यायायल के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अनावेदकगणों का जेल वारंट प्राप्त होने उपरान्त अनावेदकगणो को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT