सदन में उठा धर्मांतरण मुद्दा,आने वाले समय में धर्मांतरण के खिलाफ देश का सबसे अच्छा कानून छत्तीसगढ़ में होगा : गृह मंत्री विजय शर्मा
HNS24 NEWS March 17, 2025 0 COMMENTS
रायपुर : कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने आज विधानसभा में NGO को विदेशी फंडिंग का मुद्दा सदन में उठाया।
गृह मंत्री विजय शर्मा का जवाब – कहा
153 संस्थाओं को मिलता है विदेशी फंड,
फंड की निगरानी का काम केंद्र सरकार को होता है,किसी तरह की अतिरिक्त शिकायत पर राज्य सरकार जांच करती है,राज्य में पूर्व में 364 संस्थानों को मिलता था विदेशी फंड,
364 में से 84 के फंडिंग पर रोक लगाया गया है,
127 की वैधता समाप्त हो गई है,
शिक्षण संस्थाओं को अलग अलग विभाग से करीब 200-300 करोड़ का अनुदान दिया जाता है,पिछले तीन सालों के शिक्षण संस्थानों को जो अनुदान दिया गया है उसका परीक्षण/ऑडिट कराया जाएगा,आने वाले समय में धर्मांतरण के खिलाफ देश का सबसे अच्छा कानून छत्तीसगढ़ में होगा।
विधानसभा ब्रेकिंग
*भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने एनजीओ के ज़रिए मतांतर किए जाने का मामला सदन में उठाया.*
*ध्यानाकर्षण के ज़रिए उठाया मामला.*
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- जशपुर जिले में सबसे ज़्यादा मतांतर के मामले सामने आ रहे हैं. विदेशी फ़ंडिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है. मिशनरियों से जुड़ी शैक्षणिक संस्थानों को करोड़ो का अनुदान दिया जाता है लेकिन उसकी आडिट नहीं कराई जाती. राज्य में मतांतर और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ रहे हैं.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा-
चंगाई सभा की आड़ में मतांतर कराए जाने के शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. इस साल ही अब तक चार मामले सामने आए है, जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाती है.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- 22 फरवरी 25 को मुख्यमंत्री ने विदेशी फंड से मतांतर होने का बयान दिया था. मैं इस पटल में यह जानकारी रख सकता हूँ कि कितने धर्मातरण के मामले सामने आए हैं. स्थिति बेहद गंभीर है. धर्मांतरण रुकने की बजाय बढ़ रहा है. शैक्षणिक संस्थानों को दिए जाने वाले अनुदान पर मंत्री का उत्तर मौन है. विदेशी फंडिंग की जाँच का कोई सिस्टम है या नहीं?
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- जो संस्थाएं विदेशों से सहायता लेती हैं, वह एफ़सीआरओ से पंजीकृत होती है. राज्य में ऐसी 153 संस्थाएं हैं. विदेशी फंडिंग की जांच और कार्यवाही का अधिकार केंद्र के पास है. केंद्र की सरकार ने इस पर बड़ी कार्यवाही की है. छत्तीसगढ़ में 364 संस्थाएं थी. जांच के बाद 84 संस्थाओं की फंडिंग रोकी गई. 127 की वैधता समाप्त की गई. अभी 153 संस्थाएं हैं जिन्हें विदेशों से फंडिंग होती है. इसकी पूरी जानकारी है.
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- इन मामलों पर आपने जांच कराई है ?
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- संस्थाओं की एक्टिविटी पर हम ध्यान दे रहे हैं. जरूरत पड़ने पर कार्यवाही होगी. समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास के ज़रिए संस्थाओ को सालाना दो सौ से तीन सौ करोड़ का अनुदान दिया जाता है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते तीन साल में दिए गए अनुदान का आडिट किया जाएगा.
अजय चंद्राकर ने कहा- नए कानून बनाने के लिए सरकार कोई प्रावधान करने जा रही है?
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू है. जल्द ही नए प्रावधान इसमें शामिल किए जाएँगे.
भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा- जोशवा प्रोजेक्ट चलाकर बिलासपुर में धर्म परिवर्तन कराया जाता है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वेबसाइट पर खुले आम धर्मातरण चल रहा है. यदि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है तो इसका मतलब है कि सूचना तंत्र फेल है.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- ऐसी संस्थाएं जिन्हें विदेशी फंडिंग होती है उस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की सीधी नजर है. ऐसी 153 संस्थाएं हैं.
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा- बस्तर के 70 फीसदी गांवों में धर्मातरण का खेल रहा है. इसमें सीधे तरीके से विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल हो रहा है. यदि स्थिति ऐसी ही रहेगी तो आने वाले दिनों में हम आदिवासी राज्य नहीं रह जाएँगे. अब तक जो क़ानून है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस पर रोक के लिए कड़े क़ानून की ज़रूरत है.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा – बस्तर में ऐसी 18 संस्थाएं हैं जिन्हें विदेशी फंडिंग मिलती है. धर्मातरण को रोकने मिलकर काम करना होगा.
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा- पंद्रह दिनों के भीतर राजधानी में ही धर्म परिवर्तन के दो प्रकरण सामने आए हैं. जिस तरह से हिंदू समाज कोई आयोजन करता है तो उसकी अनुमति लेता है. क्या ऐसे समाज किसी धार्मिक आयोजन की सूचना लेते हैं.?
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- यह संभव ही नहीं है कि कोई अनुमति के बग़ैर आयोजन कर ले. विष्णुदेव साय की सरकार में क़ानून का राज है. सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रशासन से अनुमति लेनी ही है. जो अनुमति न ले उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
- भाजपा विधायक अजय चंद्राकार ने एनजीओ के ज़रिए मतांतर किए जाने का मामला सदन में उठाया.
- ध्यानाकर्षण के ज़रिए उठाया मामला.
- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- जशपुर जिले में सबसे ज़्यादा मतांतर के मामले सामने आ रहे हैं. विदेशी फ़ंडिंग से इनकार नहीं किया जा सकता है. मिशनरियों से जुड़ी शैक्षणिक संस्थानों को करोड़ो का अनुदान दिया जाता है लेकिन उसकी आडिट नहीं कराई जाती. राज्य में मतांतर और धर्म परिवर्तन के मामले बढ़ रहे हैं.
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा-
- चंगाई सभा की आड़ में मतांतर कराए जाने के शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. इस साल ही अब तक चार मामले सामने आए है, जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाती है.
- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- 22 फरवरी 25 को मुख्यमंत्री ने विदेशी फंड से मतांतर होने का बयान दिया था. मैं इस पटल में यह जानकारी रख सकता हूँ कि कितने धर्मातरण के मामले सामने आए हैं. स्थिति बेहद गंभीर है. धर्मांतरण रुकने की बजाय बढ़ रहा है. शैक्षणिक संस्थानों को दिए जाने वाले अनुदान पर मंत्री का उत्तर मौन है. विदेशी फंडिंग की जाँच का कोई सिस्टम है या नहीं!
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- जो संस्थाएं विदेशों से सहायता लेती हैं, वह एफ़सीआरओ से पंजीकृत होती है. राज्य में ऐसी 153 संस्थाएं हैं. विदेशी फंडिंग की जांच और कार्यवाही का अधिकार केंद्र के पास है. केंद्र की सरकार ने इस पर बड़ी कार्यवाही की है. छत्तीसगढ़ में 364 संस्थाएं थी. जांच के बाद 84 संस्थाओं की फंडिंग रोकी गई. 127 की वैधता समाप्त की गई. अभी 153 संस्थाएं हैं जिन्हें विदेशों से फंडिंग होती है. इसकी पूरी जानकारी है.
- भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा- इन मामलों पर आपने जांच कराई है !
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- संस्थाओं की एक्टिविटी पर हम ध्यान दे रहे हैं. जरूरत पड़ने पर कार्यवाही होगी. समाज कल्याण विभाग, महिला बाल विकास के ज़रिए संस्थाओ को सालाना दो सौ से तीन सौ करोड़ का अनुदान दिया जाता है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर बीते तीन साल में दिए गए अनुदान का आडिट किया जाएगा.
- अजय चंद्राकर ने कहा- नए कानून बनाने के लिए सरकार कोई प्रावधान करने जा रही है?
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लागू है. जल्द ही नए प्रावधान इसमें शामिल किए जाएँगे.
- भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा- जोशवा प्रोजेक्ट चलाकर बिलासपुर में धर्म परिवर्तन कराया जाता है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वेबसाइट पर खुले आम धर्मातरण चल रहा है. यदि इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं है तो इसका मतलब है कि सूचना तंत्र फेल है.
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- ऐसी संस्थाएं जिन्हें विदेशी फंडिंग होती है उस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की सीधी नजर है. ऐसी 153 संस्थाएं हैं.
- केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा- बस्तर के 70 फीसदी गांवों में धर्मातरण का खेल रहा है. इसमें सीधे तरीके से विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल हो रहा है. यदि स्थिति ऐसी ही रहेगी तो आने वाले दिनों में हम आदिवासी राज्य नहीं रह जाएँगे. अब तक जो क़ानून है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस पर रोक के लिए कड़े क़ानून की ज़रूरत है.
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा – बस्तर में ऐसी 18 संस्थाएं हैं जिन्हें विदेशी फंडिंग मिलती है. धर्मातरण को रोकने मिलकर काम करना होगा.
- भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा- पंद्रह दिनों के भीतर राजधानी में ही धर्म परिवर्तन के दो प्रकरण सामने आए हैं. जिस तरह से हिंदू समाज कोई आयोजन करता है तो उसकी अनुमति लेता है. क्या ऐसे समाज किसी धार्मिक आयोजन की सूचना लेते हैं.!
- गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा- यह संभव ही नहीं है कि कोई अनुमति के बग़ैर आयोजन कर ले. विष्णुदेव साय की सरकार में क़ानून का राज है. सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रशासन से अनुमति लेनी ही है. जो अनुमति न ले उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट