रीवा-बिलासपुर ट्रेन के दुर्ग तक विस्तार की मांग पर जल्द होगा निर्णय: सांसद बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS March 17, 2025 0 COMMENTS
रायपुर : 17 मार्च2025,रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल को आज विंध्याचल कल्याण समाज छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा रीवा-बिलासपुर ट्रेन को दुर्ग तक विस्तारित करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल की मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय में शीघ्र ही केंद्रीय रेल मंत्री से चर्चा करेंगे और इस मांग को पूरा कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन के विस्तार से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा।
प्रतिनिधि मंडल में विंध्याचल कल्याण समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कल्याण प्रसाद पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मधुकर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश दुबे, समाज के महासचिव ब्रृजेश चौरसिया, सचिव प्रेम शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमेश शुक्ला, सह सचिव लाल पाण्डेय एवं समाज के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वे रायपुर लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य की जनता की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत हैं और रेलवे से संबंधित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट