
रायपुर : 16 मार्च 2026,डॉ. प्रकाश पटेल को MBBS की डिग्री मिली.10/03/25 को आयोजित एक समारोह में MBBS की डिग्री प्राप्त करने वालों में डॉ. प्रकाश पटेल भी शामिल हैं। 2019 में भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में प्रवेश लेने वाले डॉ. प्रकाश पटेल रायगढ़ जिले के ग्राम लिटाईपाली निवासी मुकेश पटेल एवं विमला पटेल के सुपुत्र डॉ. प्रकाश पटेल अपने परिवार व रिश्तेदारों में पहले डॉक्टर हैं। आपने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा स्वर्गीय जगदीश प्रसाद पटेल, दादी फूलबाई पटेल, माता पिता, बड़े पापा राकेश पटेल बड़े मम्मी अनुसुइया पटेल, दीदी पूजा पटेल, छोटी बहन अर्चना पटेल, छोटा भाई प्रशांत पटेल, मित्रगण, अपने शिक्षकगण और परिजनों को दिया है। आप अपने क्षेत्र चिकित्सा के अलावा समाज सेवा में भी हमेशा तत्पर रहते हैं।
डॉ. प्रकाश पटेल को अखिल भारतीय अघरिया समाज केंद्रीय समिति से अध्यक्ष ऊषा पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वय द्वारिका पटेल और प्रेमशिला नायक, कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी , सचिव भोजराम पटेल, विजय पटेल डभरा, महिला संयोजिका श्रीमती तारेश्वरी नायक, युवा संयोजक विजय विकी पटेल के साथ ही साथ समस्त पदाधिकारियों और सामाजिक बंधुओं की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएंदी।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- एफसीआई में तेजी से चांवल जमा कराएं: खाद्य मंत्री बघेल
- समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू
- दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
- वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़