कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर निरन्तर प्रतिद्वंदिता रखने वाले लोगों के गुट के दो युवकों ने घर से बाहर गोलियां चला दी
HNS24 NEWS March 15, 2025 0 COMMENTS
हिमाचल प्रदेश : 15 मार्च 2025, 14 मार्च होली की माहौल था। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर निरन्तर प्रतिद्वंदिता रखने वाले लोगों के गुट के दो युवकों ने घर से बाहर गोलियां चला दी। गोलीबारी की घटना उस समय हुई जब वह बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे, इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोलियां चला दी, हालांकि पूर्व विधायक बंबर ने वाहन से आड़ लेकर अपनी जान बचाई हमले में अंगरक्षक घायल हुआ है पूर्व विधायक और अंगरक्षक दोनों अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराये गये हैं । एसपी संदीप धवल ने पुलिस टीमें गठित करके आरोपियों को ढूंढ रही हैं और घटना सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जिला पुलिस का कहना है कि पुलिस बंबर ठाकुर की पत्नी के सरकारी आवास पर ये हमला हुआ है, बंबर ठाकुर ने गाड़ी के पीछे छिपकर जान बचाई है, पीएसओ ने बंबर ठाकुर को बचाने के लिए दो गोलियां खाई हैं। पहले भी बंबर ठाकुर पर हो चुका है हमला।
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर 23 फरवरी 2024 को रेल लाइन निर्माण कंपनी के कार्यालय के बाहर भी हमला हुआ था। इस दौरान 11 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था बाद में पूर्व विधायक के बेटे ने पांच अन्य की सहायता लेकर मुख्य आरोपी पर हमला किया उसमें पूर्व विधायक पुत्र गिरफ्तार हो चुका है ।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान
- महज 24 घंटे के भीतर मनोहर सिंह पटेल को हाथ में मिला आयुष्मान कार्ड
- 3 बड़े बैंकों पर RBI की सख्त कार्रवाई, एक को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की
- सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल