April 23, 2025
  • 8:12 pm जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
  • 7:36 pm छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
  • 7:29 pm एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
  • 7:15 pm वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी
  • 7:10 pm महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन

अंबेडकरनगर : अंबेडकरनगर के बेवाना क्षेत्र के समोखपुर गांव में गैस सिलिंडर में लीकेज के कारण लगी आग की चपेट में आने से मासूम समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दंपति गंभीर रूप से झुलस गए। दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

समोखपुर गांव के हौंसला प्रसाद दिल्ली में निजी संस्था में काम करते हैं। बुधवार को गांव वापस लौट थे। बृहस्पतिवार को नया गैस सिलिंडर लेकर आए थे। शाम सात बजे के घर के अंदर हौंसला प्रसाद (50) अपनी पत्नी कमला देवी (47), बड़ी बेटी दृष्टि बाधित दिव्यांशी (19), छोटी बेटी शिवांशी (17) के साथ खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे। नातिन श्रेया (4) अंदर सो रही थी।
तैयारी पूरी करने के बाद शिवांशी ने जैसे ही गैस की नाब खोलकर माचिस जलाई, गैस लीक होने की वजह से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। हौंसला प्रसाद, कमला देवी और शिवांशी आग से बचने के लिए बाहर भागे। घर के अंदर फंसी दिव्यांशी और श्रेया आग में गंभीर रूप से झुलस गए। इनको बचाने के चक्कर में कमरे में घुसे कमला देवी और हौंसला प्रसाद भी आग में झुलस गए।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दमकलकर्मियों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया और चारों लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां दिव्यांशी और श्रेया को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हौंसला प्रसाद व कमला देवी की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि आग लगने से दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT