शहर के समग्र विकास के लक्ष्य के साथ करें काम : अरुण साव डिप्टी सीएम
HNS24 NEWS March 1, 2025 0 COMMENTS
रायपुर. 1 मार्च 2025. उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आज खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह और जगदलपुर के विधायक किरण देव भी समारोह में शामिल हुए।
खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग और पार्षदों ने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ लिया। उप मुख्यमंत्री साव ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण खरसिया शहर के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। अटल विश्वास पत्र में किए गए हर वादे के साथ ही वे शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे, ऐसा विश्वास है। सरकार द्वारा इसमें हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह को सांसद राधेश्याम राठिया और देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा विधायक किरण देव ने भी संबोधित किया। रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान, अरुणधर दीवान, विजय अग्रवाल, गुरपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार और सुभाष पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निगम-मंडल के नवनियुक्त अध्यक्षों ने की सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से एसईसीएल के नवनियुक्त सीएमडी हरीश दुहन ने की सौजन्य भेंट
- मुख्यमंत्री का संदेश: पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार
- गोंडवाना सामाजिक भवन के जीर्णाेद्धार, बाउंड्री वॉल के लिए 80.48 लाख रूपए की घोषणा