April 18, 2025
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा
  • 11:20 pm निगम मंडल के पदभार में करोड़ो रू. फूक कर जनता का पैसा उडा रही सरकार : सुरेन्द्र वर्मा
  • 11:16 pm “मैं देख नहीं सकती, पर जब नल से पानी गिरने की आवाज सुनती हूं तो मन को बड़ा सुकून मिलता है…”
  • 10:23 pm वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगाने के कार्य में आयेगी तेजी

रायपुर  :दिनांक 12.02.2025 , दिनांक 09.02.2025 की रात्रि 12.30 बजे थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत गोलाबाजार स्थित मटका लाईन में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिस्टल से हवाई फायरिंग की गई थी। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 28/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

घटना को पुलिस महानिरीक्षक  रायपुर  अमरेश मिश्रा भापुसे ,उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कोतवाली अनुविभाग समेत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 10 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम के रूप में हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके के आस-पास के इलाकों की घेराबंदी कर आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए *प्रकरण में संलिप्त आरोपी तैफुद्दीन उर्फ टप्पू एवं मोह. कलीम* को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 नग पिस्टल जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

*गिरफ्तार आरोपी-*

*01. तैफुद्दीन उर्फ टप्पू पिता हमीदउद्दीन उर्फ छिटू उम्र 23 साल निवासी अफरोज बाड़ी थाना मोैदहापारा रायपुर।*

*02. मोह. कलीम पिता स्व. मोह. सलीम उम्र 22 साल निवासी कबाड़ी चौक वीडियों वर्ल्ड मौदाहपारा रायपुर।*

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT