
रायपुर (छत्तीसगढ़) 7 फरवरी, 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग के दूसरे दिन गुजरात सैंप आर्मी ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए बिग बॉयस की टीम पर 18 गेंद शेष रहते एक आसान जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर कर बल्लेबाजी करने उतरी बिग बॉयस की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई और उसने महज 19 रन पर सन्नी सिंह और कप्तान ईशान मल्होत्रा के रूप में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया। जिसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नमन शर्मा बिग बॉयस के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने टीम को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 29 गेंदों में 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 52 रन टीम के खाते में जोड़े, लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उनको कोई साथ नहीं मिला और गुजरात की धारदार गेंदबाजी के आगे बिग बॉयस निर्धारित 15 ओवरों में 123 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से मिगल कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाब में गुजरात सैंप आर्मी के दोनों ही सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी और चंद्रपाल हेमराज शुरुआत से ही आक्रामक दिखे। गोस्वामी ने जहां 22 रन बनाए तो हेमराज ने 6 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया और गुजरात ने बड़ी आसानी से 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गए। बिग बॉयस की ओर से जितेंद्र गिरी मात्र एक ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 6 रन देकर 2 विकेट झटके।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- प्रकाश इंडस्ट्री में हुई घटना के घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए : शिवसेना एवम भारतीय कामगार सेना
- पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई चोरी का मामला
- 62 साल के दूल्हे की नई दुल्हन बनी ‘लुटेरी क्वीन’
- गरियाबंद की दलित महिला ने खून से लिखा महामहिम राष्ट्रपति को पत्र! क्या अब तंत्र जागेगा या न्याय का सपना हमेशा के लिए टूट जाएगा
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने 28 स्कूलों में स्मार्ट क्लास-रूम का किया शुभारंभ