April 19, 2025
  • 1:07 pm
  • 1:05 pm मुर्कराजगुटटा की पहाड़ियों से माओवादियों का डम्प बरामद
  • 11:27 am रायगढ़ : “खनन की भूख ने निगला जंगल, संस्कृति और जीवन, कॉर्पोरेट लूट से न जंगल बचे, न जीव-जंतु, अब छीनी जा रही है आदिवासियों की ज़मीन
  • 10:01 pm छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है वरदान
  • 9:42 pm महज 24 घंटे के भीतर मनोहर सिंह पटेल को हाथ में मिला आयुष्मान कार्ड

रायपुर : दिनांक12 जुलाई 2019 छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकता वाले राशनकार्डों में निर्धारित खाद्यान्न की संशोधित पात्रता के अनुसार माह अगस्त से खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। विभाग द्वारा आज जारी अधिसूचना में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम की अनुसूची-1 में संशोधन किया गया है। अधिसूचना के अनुसार माह अगस्त में प्राथमिकता वाले परिवारों के एक सदस्य वाले राशन कार्ड पर प्रति माह 10 किलोग्राम खाद्यान्न, दो सदस्य वाले राशनकार्ड पर 20 किलोग्राम प्रतिमाह, तीन से पांच सदस्य वाले राशनकार्ड पर 35 किलोग्राम प्रतिमाह और पांच से अधिक सदस्य वाले राशनकार्ड पर 7 किलोग्राम प्रति सदस्य प्रतिमाह के मान से खाद्यान्न का वितरण एक रूपए प्रति किलोग्राम की दर पर किया जाएगा।खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने इस संबंध में सभी कलेक्टरों और छत्तीसगढ़ सिविल स्टेट सप्लाईज कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है। आयुक्त ने पत्र में लिखा है कि माह अगस्त के लिए प्राथमिकता राशन कार्डों में संशोधित पात्रता अनुसार खाद्यान्न का आबंटन जारी किया गया है। जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों में प्राथमिकता राशनकार्डधारी हितग्राहियों को संशोधित पात्रता अनुसार माह अगस्त से खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उचित मूल्य दुकानों में संशोधित पात्रता की जानकारी प्रदर्शित कराने और जिले में समाचार माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT