बगीचा एवं जशपुर में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के नवीन शाखा खुलने से किसानों को मिलेगी सुविधा
HNS24 NEWS December 17, 2024 0 COMMENTS
रायपुर, 11 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बगीचा में छत्तीसगढ़ सहकारी बैंक की नवीन शाखा एवं जशपुराज्यर जिला मुख्यालय में नवीन शाखा भवन का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने बगीचा एवं जशपुर क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि सहकारी बैंक की नई शाखा खुलने से यहां के किसानों को बैंकिंग कार्यों में काफी सुविधा होगी। उन्हें पैसे निकालने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा। नवीन शाखा खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। क्षेत्र के किसानों को अब अपनी बैंकिंग सुविधा के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।
बगीचा तहसील के ग्राम ब्रम्हाकोना के परमेश्वर राम यादव ने बताया कि अपनी धान की फसल को समिति में बेचता हूँ, जिसका पैसा सीधे मेरे अकाउंट में आ जाता है। इस पैसों को लेने के लिए हमें लंबी दूरी तय कर जिला मुख्यालय स्थित बैंक शाखा में आना पड़ता था। जिसमें पूरा दिन चला जाया करता था और पैसा पाने के लिए लंबा इंतजार करना भी पड़ता था। अब बैंक की शाखा बगीचा में खुलने से हमें पैसा लेने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। हमारे घर के नजदीक बैंक की नवीन शाखा खोलने के लिए मैं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देता हूँ।
दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम मकरीबंधा के बलाशीष लकड़ा ने कहा कि पूर्व में जशपुर के सहकारी बैंक की शाखा छोटे से भवन में संचालित की जा रही थी। जहां धान विक्रय के बाद पैसे निकालने के लिए बहुत भीड़ हो जाती थी साथ ही सड़क के नजदीक शाखा होने से पार्किंग की समस्या एवं हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता था। जिससे हमें पैसे निकालने में दिक्कते होती थी। हम मुख्यमंत्री के आभारी है कि उन्होंने हम किसानों की समस्या पर ध्यान देते हुए नवीन भवन का शुभारंभ किया है, जिससे अब सुविधा हो गयी है।
RELATED ARTICLES
Recent Posts
- नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
- ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
- छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव