April 24, 2025
  • 11:10 pm पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार का बड़ा ऐक्शन ,सभी पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा
  • 8:12 pm जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी हमले में मारे गए शहीदों को कांग्रेस नेताओं ने दी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित
  • 7:36 pm छत्तीसगढ़ में 1245 करोड़ रुपये की लागत से इस्पात संयंत्र लगाएगा ग्रीनटेक सोल्युशंस, 500 से अधिक रोजगार सृजित होंगे
  • 7:29 pm एम्स रायपुर में पहली सफल किडनी पेयर (स्वैप) ट्रांसप्लांट (KPD)
  • 7:15 pm वन विभाग में भ्रष्टाचार और विधानसभा में गलत जानकारी देने के मामले में छोटे कर्मचारियों को बलि का बकरा बनाकर लीपापोती की तैयारी

पंजाब : पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर एक बार फिर किसानों और पुलिस के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. दरअसल 9 महीने से कैंप लगाकर बैठे किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया है. 101 किसानों ने पैदल अंबाला की तरफ बढ़ते हुए 2 बैरिकेड पार कर लिए हैं. हालांकि अब उन्हें हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री के बैरिकेड पर रोक लिया गया है. किसानों ने बैरिकेड और कंटीले तार उखाड़ दिए हैं. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी. किसान और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं. पुलिस की तरफ से किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. बैरिकेड पर लगी जाली हटाने पर पुलिस ने कार्रवाई की. किसानों को हरियाणा की तरफ से वापस जाने की अपील की जा रही है. वहीं किसानों का कहना है कि हमें अपनी राजधानी में जाने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं है. खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने सड़क की सफाई भी करके मिट्टी को हटा दिया है, ताकि अगर आंसू गैस के गोले दागने की जरूरत पड़ी तो सड़क की मिट्टी की वजह से प्रयास विफल न रहे…

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT