April 22, 2025
  • 10:58 pm महादेव सट्टा ऐप का महाघोटाला : 573 करोड़ की जब्ती, बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक ईडी की करारी चोट
  • 10:30 pm क्रिएटर इकोनॉमी के क्षेत्र में कार्यरत रचनाकारों के लिए वेव्स एक बड़ा अवसर : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन
  • 10:18 pm छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें
  • 10:07 pm छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा
  • 7:44 pm नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया,ट्वीट में लिखा गया है कि मैं प्राधिकरण की बैठक हेतु जगदलपुर आया था। लेकिन मेरा मन बार-बार मुझे, मेरे जांबाज बच्चों की ओर खींच रहा था। इसलिए मैं अपने बहादुर बेटे-बेटियों से मिलने, सीधे बस्तरिया बटालियन के कैम्प में चला आया। मैं यहाँ आप सभी को सिर्फ एक शब्द कहने के लिए आया था और वही शब्द बार-बार कहना चाहता हूँ – शाबाश, शाबाश, शाबाश।

बस्तर में नक्सलवाद के उन्मूलन की दिशा में विगत 11 महीनों में आपने, अपनी बहादुरी से इतिहास रचा है। आप लोगों ने देश के सामने छत्तीसगढ़ महतारी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आपकी सफलता पर हमें गर्व है। मैं हर छत्तीसगढ़िया की ओर से आप लोगों को धन्यवाद देता हूँ। एक दौर में बस्तर शांति का टापू कहलाता था। हम फिर से इसे शांति और विकास का सेतु बनाएंगे। एक ऐसा सेतु, जो दिलों को जोड़ेगा, देश-दुनिया को जोड़ेगा। मेरा विश्वास है कि फिर से बेखौफ होकर मैना गाएगी। मेरा बस्तर फिर से मुस्कुराएगा।

मैं सीआरपीएफ की पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूँ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT