April 8, 2025
  • 10:37 pm नक्सलवाद के समूल नाश की ओर एक और ऐतिहासिक कदम: दंतेवाड़ा में 26 हार्डकोर नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • 10:27 pm 8 से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में आमजन से लिए जाएंगे आवेदन
  • 10:08 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सिकलसेल और थैलेसीमिया जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का किया शुभारंभ
  • 9:02 pm ट्रंप के टैरिफ से देश की अर्थव्यवस्था तबाह, बड़बोले विषगुरु की नाकामी की सजा भोगने देश के निवेशक मजबूर: सुरेंद्र वर्मा
  • 8:56 pm छत्तीसगढ़ की नई धमनी बनेगी खरसिया-परमालकसा 5वीं-6वीं रेल लाइन, मिलेगा बंपर रोजगार: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव

कबीरनगर : कबीरनगर में सड़क हादसा: कार ने मारी स्कूटी को टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त ,कबीरनगर में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार को इस हादसे में चोटें आई हैं।

सूचना मिलते ही कबीरनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में स्कूटी सवार को चोटें तो आई हैं लेकिन जान का खतरा नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरनगर के पास यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक स्कूटी सवार के सामने आ गई। कार चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे का कारण क्या था।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करता है। हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और तेज रफ्तार से गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT