कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गयी है सुशील आनंद शुक्ला
HNS24 NEWS October 28, 2024 0 COMMENTS
रायपुर/28 अक्टूबर 2024। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा घबरा गई है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आकाश शर्मा के नाम निर्देशन पत्र पर भाजपा ने फर्जी और गलत आपत्तियां लगाई थी जिसे निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध आपत्ति लगाया था कि मतदाता सूची में उनका नाम रायपुर दक्षिण विधानसभा और बालोद जिले के विधानसभा क्षेत्र में भी है। जबकि आकाश शर्मा और उनकी पत्नी दोनों ने ही पांच वर्ष पूर्व बालोद के वार्ड क्र. 5 मंगोराभाठा की मतदाता सूची से अपना नाम काटने का आवेदन दिया था जिसके कारण उनकी पत्नी का नाम वहां की मतदाता सूची से काट दिया गया है। आकाश शर्मा का नाम नहीं काटा गया तो इसमें सरकार का तथा चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली की त्रुटि है। इस सतही आधार पर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को खारिज करना बताता है कि यह भाजपा का षड़यंत्र है। सुप्रीम कोर्ट ने भी एक मामले में यह निर्णय दिया है कि किसी प्रत्याशी का नामांकन दो जगह नाम होने के आधार पर खारिज नहीं किया जा सकता।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में वातावरण बना हुआ है। दक्षिण की जनता बदलाव के पक्ष में है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की निष्क्रियता के सामने कांग्रेस के युवा प्रत्याशी का जुझारूपन भारी पड़ रहा हे। लोग भाजपा प्रत्याशी से पूछ रहे पांच साल तक सांसद, महापौर, आरडीए अध्यक्ष के रूप में सुनील सोनी को अनेकों अवसर मिले लेकिन उन्होंने जनता के हित में कोई काम नहीं किया। रायपुर की जनता को बताने के लिये भाजपा प्रत्याशी के पास कोई उपलब्धि नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आकाश शर्मा के नामांकन पत्र पर आपत्ति लगाकर भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर लिया। भाजपा को पता है कांग्रेस प्रत्याशी के सामने उनका प्रत्याशी चुनाव नहीं जीतेगा। इसीलिये भाजपा चुनाव के पहले नामांकन रद्द करने का षड़यंत्र कर रही थी।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- शर्मसार करने वाली घटना, एक युवक को निर्वस्त्र कर चौराहे पर बेरहमी से पीटने का मामला
- प्रत्येक जरूरतमंद को किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार कर रही है भगीरथ प्रयास : मुख्यमंत्री साय
- 100 कोरेक्स नग मादक पदार्थ के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार : थाना बाराद्वार
- प्रकाश इंडस्ट्रीज में लगी आग,13 लोग झुलसे
- हीरापुर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी