April 18, 2025
  • 12:55 pm सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल
  • 10:21 am लाला का चेहरा, जन की चेतावनी
  • 8:26 am सुप्रीम कोर्ट वक्फ एक्ट पर बड़ी खबर, नए वक्फ संशोधन कानून पर फिलहाल अमल नहीं 
  • 12:10 am सुहाग” फिल्म में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों का सजीव चित्रण – मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 11:25 pm डबल इंजन की सरकार में 3100 रू. में खरीदा गया धान 1400 रू. में बेचना पड़ेगा

रायपुर : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे वापस लौटे है. इस बीच रायपुर एयरपोर्ट में विभिन्न मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने रायपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि, कांग्रेस पार्टी ने युवा पर दांव लगाया है. आकाश शर्मा पहले NSUI के अध्यक्ष रहे चुके हैं, और अभी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. एक बुजुर्ग के सामने एक नौजवान खड़ा है.

गुंडरदेही से है आकाश शर्मा :

वहीं आकाश शर्मा को बाहरी बताने वाले बयान पर कहा, सबकी जड़ें गांव से जुड़ी है. ऐसा कोई नहीं है जिसकी जड़े गांव से न हो. बिरजू सेठ हो या सुनील सोनी हो वो कहां से आएं, जो बाहरी कह रहे हैं उनकी जड़ें कहां हैं. कहां पूजा पाठ करते हैं, तो सवाल यही है कि बाहरी कौन है. आकाश शर्मा गुंडरदेही से है, सोनी जी कहां से आए हैं या बृजमोहन अग्रवाल कहां से है? वह भी गांव से आए हैं ,छत्तीसगढ़ के किस गांव से आए हैं? ऐसा कोई व्यक्ति बता दो जिसे गांव में जमीन या घर ना हो जो बाहरी कह रहे हैं उनकी जड़े कहां है?

NIA भी करने लगी पक्षपात :

इसके आगे पूर्व सीएम बघेल ने नारायणपुर में तेंदूपत्ता मिलने पर कहा, पुराना तेंदूपत्ता होगा, यह जांच का विषय है. मोहला मानपुर और बीजापुर में NIA जांच कर रही है.अब तक ED और CBI पक्षपात करते थे अब NIA भी करने लगी है.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT