बांग्लादेश में मंदिरों, हिंदुओं पर हो रहे हमले, हालात बेकाबू. विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में दी पूरी जानकारी-
HNS24 NEWS August 6, 2024 0 COMMENTS
बांग्लादेश ::बांग्लादेश में मंदिरों, हिंदुओं पर हो रहे हमले, हालात बेकाबू.विदेश मंत्री जयशंकर ने संसद में दी पूरी जानकारी-
जयशंकर ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों को टारगेट किया गया है. वहां तख्तापलट होने के बाद हालात बेकाबू हैं, लेकिन हम ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश को लेकर यह जानकारी राज्यसभा में दी.
उन्होंने कहा कि हम पूरी नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल वहां अंतरिम सरकार के गठन की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में खासतौर पर हिंदू काराबोरियों को प्रदर्शन के दौरान निशाना बनाया गया है.
विदेश मंत्री ने बताया कि कुल 20 हजार भारतीय बांग्लादेश में थे. उपद्रव के तुरंत बाद हमारी ओर से एडवाइजरी जारी हुई थी, जिसके बाद 8 हजार लोग भारत लौट आए हैं. लेकिन अब तक 12 हजार लोग वहां पर हैं.
विदेश मंत्री ने बताया कि हालात बिगड़े तो इस्तीफा देने के बाद वहां की पूर्व PM शेख हसीना ने संपर्क किया था. वह भारत आने का अनुरोध कर रही थीं. उन्हें सुरक्षित रास्ता दिया गया. इसके बाद वह भारत आई हैं. एस. जयशंकर ने कहा कि हम बांग्लादेश में रह रहे भारतीयों के संपर्क में हैं. बांग्लादेश में भले ही आरक्षण के विरोध में आंदोलन चल रहा था, लेकिन काली मंदिर और इस्कॉन मंदिरों पर हमले ने हिंदुओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
मेहरपुर के इस्कॉन मंदिर पर भीषण हमला हुआ है और वहां मूर्तियों को तोड़ दिया गया. इसके अलावा मंदिर के स्टाफ से भी मारपीट हुई है. 2 पार्षदों की भी हत्या की गई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ढाका, बरिशाल, राजशाही, पिरोजपुर, चटगांव, बोगुरा और रंगपुर जैसे इलाकों में मंदिरों पर हमले हुए हैं. यही नहीं सांप्रदायिक दंगों के इतिहास वाले नोआखाली में भी हिदुओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं हुई हैं. गौरतलब है कि 1947 में आज के बांग्लादेश में करीब 25 % हिंदू आबादी थे, जो अब महज 8 % ही रह गई है…
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की
- सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
- अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा
- सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल