April 22, 2025
  • 11:59 am मुंबई में टेक्सटाइल और स्टील उद्योग के दिग्गजों से मिलेंगे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 10:58 pm महादेव सट्टा ऐप का महाघोटाला : 573 करोड़ की जब्ती, बॉलीवुड से हवाला नेटवर्क तक ईडी की करारी चोट
  • 10:30 pm क्रिएटर इकोनॉमी के क्षेत्र में कार्यरत रचनाकारों के लिए वेव्स एक बड़ा अवसर : केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन
  • 10:18 pm छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी गंभीर अपराध के मामलों में NATGRID का उपयोग करें
  • 10:07 pm छत्तीसगढ़ में 4 नए स्मार्ट औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की घोषणा

रायपुर  : छत्तीसगढ़ में  फर्जीवाड़े  मामले नई नहीं है, आए दिन खबर आते रही है, ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।

राजधानी रायपुर के कबीरनगर थाना में बवाल, कबीर नगर थाना प्रभारी के केबिन के अंदर लगाई नारेबाजी,जमीन विवाद को लेकर करीबन 150 स लोग थाना पहुंचे, बिल्डर सुबोध सिंघानिया पर फर्जी रजिस्ट्री करने का आरोप,,, मांग है कि बिल्डर पर एफआईआर दर्ज किया जाए,,,क्योंकि इस मामले पर थाना कबीरनगर में पीड़िता मुकेश कुमार सिंह ने दो महीने से शिकायत की है,, उस पर पुलीस द्वारा कार्यवाही नहीं कर रही है,,,मुकेश कुमार ने बताया कि,,,फर्जीवाड़ा में करीबन 29 लोग शिकार हुए हैं,,, भाजपा के पदाधिकारी भूपेंद ठाकुर व शिवसेवा कार्यकर्ता मौजूद ,,,,, , ,,थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव का कहना है कि,,,जमीन संबंधित मामला है ,सिंघानिया बिल्डकॉन द्वारा 1 या 2साल पूर्व घर बनाकर बेंच दिया गया था,, जिसमें प्रार्थी का पोजीशन है ,लेकिन किसी कारण वस नामांतरण नहीं हो रहा है जिस पर जांच चल रहा है ,,, पार्थी पक्ष द्वारा तत्काल एफआईआर की मांग कर रहे हैं।

प्रदेश में भाजपा की सरकार है, और भाजपा नेता थाना में एफआईआर (FIR दर्ज) दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए दोपहर 3 बजे से धरने पर बैठे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT