April 9, 2025
  • 9:22 pm एफसीआई में तेजी से चांवल जमा कराएं: खाद्य मंत्री बघेल
  • 9:10 pm समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ‘सुशासन तिहार’ शुरू
  • 4:39 pm दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति, आरोपी के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई : उप मुख्यमंत्री अरुण साव
  • 4:33 pm वन मंत्री केदार कश्यप ने नंदनवन जंगल सफारी में किया नियोनेटल केयर यूनिट और प्रशासनिक भवन का उद्घाटन
  • 3:12 pm प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़

राजनांदगांव  : 5 पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव  मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व मे थाना कोतवाली राजनांदगांव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल के पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 36 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल किमती 600000 रूपये को तलाश कर आज दिनांक 14.06.2024 को प्रार्थीगणों को सुपूर्द किया गया है। प्रार्थियों को उनके गुम मोबाईल मिल जाने से कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी थाना स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। आगे भी गुम मोबाईल के पतासाजी जारी रहेेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली सी0सी0टी0एन0एस0 महिला आरक्षक रानू दुबे, सी0 सीटी0एन0एस0 आरक्षक भवानी थनापति एवं आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भुमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT