April 5, 2025
  • 11:14 pm केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया आत्मीय स्वागत
  • 11:00 pm सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने रायगढ़ में ट्रेन की स्टॉपेज को लेकर आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन
  • 10:21 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को खनिज राजस्व में ऐतिहासिक सफलता: वित्तीय वर्ष 2024-25 में 14,195 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड खनिज राजस्व प्राप्त
  • 8:00 pm
  • 5:41 pm रामनवमी के अवसर पर प्रधानमंत्री तमिलनाडु का दौरा करेंगे और रामेश्वरम को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले नए पंबन रेल पुल का उद्घाटन करेंगे

रायपुर  :झिरमघाटी नक्सली हमले का आज तक न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्य रहा है l कांग्रेस सरकार में उम्मीद थी सच सामने आयेगा l राजनीति करण हो गया l हम जैसे कांग्रेस के निष्ठावान सिपाही कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए l सच के सामना करने में असफल है कांग्रेस नेता l झिरमघाटी का राजनीतिक रोटी सेकंने का काम किया l पूर्व मुख्यमंत्री सबूत जेब में लेकर घूम रहे है मैं निवेदन करता हूँ उसे तत्काल सार्वजनिक करे ताकि हम सभी पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके l इस पर कांग्रेस राजनीति करण बंद करे l छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस के लोगो पर विश्वास करना बंद कर देंगे l छत्तीसगढ़ प्रदेश में डबल इंजन मोदी एवं विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में बस्तर शांति वार्ता के लिए आगे बढ़ रही है l नक्सली हमले के षड्यंत्रकारी बेनकाब होंगे l झिरमघाटी नक्सली हमले में घायल रहे बीजेपी नेता डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर l

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT