बिग बेकिंग: पतंजलि हनि से निकली मरी हुई छिपकली,पतंजलि और उसके डीलर पर लगा पांच – पांच हजार का जुर्माना
HNS24 NEWS May 24, 2024 0 COMMENTS
बिलासपुर ख़बर – देश के सबसे बडे़ और चर्चित बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद प्राइवेट लिमिटेड के हनि प्रोडक्ट के भीतर से मरी हुई छिपकली निकलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बिलासपुर जिला उपभोक्ता फोरम ने पतंजलि और उसके मगर पारा स्थित डीलर चोइथराम जनरल स्टोर,दोनों पर मानसिक,शारीरिक और वाद व्यय क्षति पूर्ति के रूप में पांच – पांच हजार 45 दिनों के भीतर देने का आदेश दिया है। दरअसल बिलासपुर निवासी योगेश दिवाकर ने वर्ष 2020 में मगर पारा स्थित डीलर चोइथराम जनरल स्टोर से एक पाव का पतंजलि हनि 75 रुपए में खरीदा। घर जाने के बाद सील बंद पतंजलि हनि को गौर से देखने पर उसके अंदर मरी हुई छिपकली दिखाई दी। जिसको लेकर योगेश दिवाकर ने बिलासपुर जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर कर दिया।
जिसमें बताया गया की देश विदेश में जाना माना बाबा रामदेव के पतंजलि के प्रोडक्ट जिसे हरेक लोग विश्वास के साथ लेते है,उसी के पतंजलि हनि के भीतर मरी हुई छिपकली निकलना आम बात नहीं। जिस हनि को हम अपने स्वास्थ्य लाभ के लिए लेने वाले थे उसके अंदर से मरी हुई छिपकली निकली। अगर इस हनि का धोखे से सेवन कर लिया जाता तो स्वास्थ्य को गंभीर हानि हो सकती थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जिला उपभोक्ता फोरम बिलासपुर ने इसे सेवा में कमी का मामला पाया और पतंजलि समेत उसके मगर पारा स्थित डीलर चोइथराम जनरल स्टोर पतंजलि के डीलर को उपभोक्ता योगेश दिवाकर को पांच पांच हजार 45 दिनों के भीतर देने का आदेश दिया है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13207/42

R.O.No: 13129/135

Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात के बाद बीएड प्रशिक्षित बर्खास्त सहायक शिक्षकों ने आंदोलन समाप्ति की घोषणा की
- सीजीएमएससी स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने का एक बड़ा माध्यम: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
- बैगा आदिवासी की समस्या का हुआ तुरन्त निदान, मिली ट्राइसिकल
- अब ग्रामीण जान चुकें है बंदूक नहीं, विकास की राह ही बदलाव का मार्ग है-उपमुख्यमंत्री शर्मा
- सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या और पत्नी हुई घायल