May 5, 2024
  • 2:21 pm बृजमोहन की पत्नी ने झलकी में जल संसाधन विभाग की जमीन गलत तरीके से कब्जा कर रिसॉर्ट बनाया
  • 1:55 pm गौवंश और साधु-संतों की हत्या करवाने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है-संतोष पाण्डेय
  • 1:20 pm छत्तीसगढ़ की जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने संकल्पित :विष्णु देव साय
  • 11:50 am भाजपा सभी ग्यारह सीटें जीतने के प्रति आश्वस्त : सीएम साय
  • 10:39 pm भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन की माजूदगी में जांजगीर जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा भाजपा में शामिल

रायपुर। परिवहन सचिव एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त  डी. रविशंकर ने आज भाठागांव अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड से 21 ई-बसों का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए ढ़ाई एकड़ जमीन का चिंहाकन किया गया है। उक्त जमीन का परिवहन सचिव व अपर परिवहन आयुक्त ने अवलोकन किया और नगर निगम व विद्युत विभाग को मूलभूत अधोसंरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन सचिव व अपर परिवहन आयुक्त ने पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर का निरीक्षण किया। पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। आम नागरिकों से लाइसेंस बनाने के प्रक्रिया के बारे में बातचीत की। प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण कार्य को देखा। इसके साथ ही सिटी सेंटर के केंद्र का निरीक्षण कर लाइसेंस मुद्रण कार्य की जानकारी ली। अब ड्राइविंग लाइसेंस भी पासपोर्ट की तर्ज बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सिंगल विंडो के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त श्री मनोज धुव रायपुर आरटीओ आशीष देवांगन, व एआरटीओ  प्रतीक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT