May 17, 2024
  • 2:16 pm आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
  • 9:53 am झारखंड में पिता-पुत्र के भ्रष्टाचार में लिपटी पॉलिटिक्स समाप्त होगी : भूपेंद्र सवन्नी
  • 9:44 pm सांसद स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली सीएम के पीएस विभव कुमार को नोटिस,
  • 8:40 pm विकसित भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन ‘कोवैक्सीन’ के साइड इफेक्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है
  • 8:16 pm सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद आने वाले दिनों में ED की मनमानी पर लगाम लगने की पूरी संभावना है.

रायपुर : दिनांक 13जून2016 को भाजपा एकात्म भवन में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से राजधानी रायपुर में विकास कार्य ठप्प हो गई  हैं। अपनी कमजोरियों पर पर्दा डालने सत्ता पक्ष ने स्काई वाक का राग छेड़ दिया है। यदि सरकार ने स्काई वाक तोड़ने जैसा कदम उठाया भाजपा मैदान में कूद पड़ेगी। इस बात को स्वीकार करने में कोई हिचक नहीं कि प्रदेश में जब भाजपा का शासनकाल था तो पीएचक्यू से राज कुमार कॉलेज एवं शास्त्री चौक से रेल्वे स्टेशन तक फ्लाई ओवर बनाने की योजना पर विचार हुआ था। रोड की चौड़ाई कम होना एक बड़ा रोड़ा था। इसके अलावा लोगों की यह भी राय थी कि फ्लाई ओवर बनने से शहर दो हिस्सों में बंट जाएगा। सर्वे कराए जाने पर बात सामने आई थी कि शास्त्री चौक के आसपास दिन भर में करीब 27 हजार लोग पैदल चलते हैं। इसके बाद ही स्काई वाक योजना पर विचार हुआ। योजना को लेकर बैठक हुई उसमें महापौर, निगम सभापति, कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर मौजूद थे। इस योजना को लेकर जब प्रजेन्टेशन हुआ तब भी ये सारे लोग मौजूद थे। उस समय  महापौर प्रमोद दुबे ने स्काई वाक योजना की सराहना की थी, उनकी पेपर में फोटो चपटे थे , आज उसी के खिलाफ बोल रहे हैं। जब हमारी सरकार थी विधानसभा के बजट सत्र के दौरान  रेणु जोगी को छोड़ दें तो स्काई वाक पर किसी ने कोई बात नहीं की थी। आज कांग्रेसी इसका विरोध कर रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT